1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

322 करोड़ के 30 गाने

१ अगस्त २००९

इंटरनेट से गाने डाउनलोड करके उन्हें दूसरी किसी वेबसाइट पर डालने के मामले में अमेरिका की एक अदालत ने एक छात्र पर 6 लाख 75 हज़ार डॉलर का ज़ुर्माना ठोका है. यानी क़रीब 322 करोड़ रुपये का ज़ुर्माना. हर गाने के 22,500 डॉलर.

https://p.dw.com/p/J1Mv
सख़्त कॉपीराइट एक्टतस्वीर: DPA

बॉस्टन यूनिवर्सिटी के इस छात्र को कॉपीराइट एक्ट के तहत दोषी क़रार दिया. अदालत ने जोएल टेननबॉम नाम के इस छात्र को 30 गानों का कॉपीराइट एक्ट तोड़ने का दोषी पाया. बॉस्टन की अदालत अपने आदेश में कहा कि कॉपीराइट एक्ट के हर एक उल्लंघन के लिए टेननबॉम को 22,500 डॉलर जुर्माना देना होगा.

इस तरह 30 गानों की कीमत 6,75,000 डॉलर बैठी. इससे पहले अदालत में सुनवाई के दौरान टेननबॉम ने माना कि उसने 30 गाने इधर उधर किए, लेकिन उनका व्यापारिक इस्तेमाल नहीं किया. उधर टेननबॉम के वकील अदालत के फ़ैसले से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि वो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे.

अमेरिकी कॉपीराइट नियमों के तहत टेननबॉम पर 45 लाख डॉलर तक का ज़ुर्माना ठोका जा सकता था लेकिन वो भाग्यशाली ही रहे. दरअसल टेननबॉम ने इंटरनेट पर जितने भी गाने डाले उनमें से कई पर पर सोनी, वार्नर म्यूज़िक और यूनिवर्सल म्यूज़िक का लेबल लगा हुआ था. जिसकी वजह से वो मुश्किल में पड़ गए.

सुनवाई के दौरान में टेननबॉम के वकील ने बताया कि वो घर में और कॉलेज में गाने डाउनलोड-अपलोड किया करते थे. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस छात्र ने गानों का व्यापारिक इस्तेमाल किया या नहीं.

अमेरिका में इंटरनेट से गाने डाउनलोड-अपलोड करने के मामले में भारी भरकम ज़ुर्माना ठोकने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले भी मिनीसोटा की एक अदालत 24 गानों के चक्कर में एक महिला पर 19.2 लाख डॉलर का ज़ुर्माना ठोक चुकी है. मिनीसोटा केस में तो अदालत ने एक गाने पर 80 हज़ार डॉलर का ज़ुर्माना लगाया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस जोशी