1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

26/11 का आरोपी अबु हमजा दिल्ली में धरा गया

२५ जून २०१२

तीन साल तक पीछा करने के बाद 26/11 के अहम आरोपी सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबु हमजा को पकड़ लिया गया है. साथ ही मुंबई हमलों में शामिल आतंकियों को हिन्दी सिखाने वाले टीचर को भी पकड़ा गया.

https://p.dw.com/p/15KmF
तस्वीर: AP

30 साल का सैयद जबीउद्दीन महाराष्ट्र के बीड जिले का रहने वाला है. उसे अबु जिंदाल और अबु हमजा भी कहा जाता है. अबू हमजा को 21 जून को खाड़ी देश से भारत लौटते वक्त नई दिल्ली में पकड़ा गया. भारत ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था. इस नोटिस में उस पर हथियारों व विस्फोटकों का इस्तेमाल करने और आतंकवाद का आरोप लगाया गया था.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि इसी के साथ 10 लश्कर आतंकियों और उनके मध्यस्थों के साथ बात करने वाले व्यक्ति का पर्दाफाश हो गया है. जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति अबू हमजा ही है. उसने लश्कर ए तैयबा के आतंकियों को कहा था कि वे नरीमन हाउस में हमला करें और मीडिया को यह बताएं कि "यह हमला सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है." यह आवाज अबू हमजा की थी. पुलिस को उस पर हमलों के कुछ महीनों बाद ही शक हो गया था. इसके बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और उसके ठिकाने का पता लगाया गया.

टेप में बातचीत के दौरान शुद्ध हिन्दी शब्दों जैसे 'प्रशासन' का इस्तेमाल भी किया. उसने आतंकियों को अपनी पाकिस्तानी पहचान छिपाने के निर्देश दिए और कहा कि वह खुद को डेक्कन मुजाहिदीन बताएं जो हैदराबाद के टोली चौक के हैं.

अबू हमजा की मौजूदगी अजमल कसाब ने भी मानी है. कसाब बता चुका है कि अबु हमजा ने 10 आतंकियों को हिन्दी बोलने की ट्रेनिंग दी थी.

2005 से लापता अबू हमजा बीड के भारतीय तकनीकी संस्थान में पढ़ रहा था. इसी दौरान वह आतंकवादियों के संपर्क में आया और फिर अचानक वह लश्कर ए तैयबा में ऊपर उठा. इससे पहले वह प्रतिबंधित गुट सिमी में शामिल हुआ था.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कई गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की ताकि उसके बारे में पता चल सके. इस दौरान जानकारी मिली कि वह कराची और पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों में था और भारत में आतंकी हमले करने की योजना बनाने वाले गुट में प्रमुख नाम था.

एएम/ओएसजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें