1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

22वीं बार पिता बनेंगे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति!

५ सितम्बर २०१०

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा 22वीं बार पिता बनने जा रहे हैं. मीडिया ने खबर दी है कि उनकी मंगेतर गर्भवती हैं. अखबार इलांगा ने जुमा की मंगेतर बोंगीवी ग्लोरिया नगेमा के एक दोस्त के हवाले से यह खबर दी है.

https://p.dw.com/p/P4fB
काफी रंगीन मिजाज हैं जुमातस्वीर: picture-alliance/dpa

नगेमा हाल ही में जुमा के साथ चीन की यात्रा पर भी गई थीं. अखबार के मुताबिक 68 साल के जुमा अगले साल पिता बनेंगे. नगेमा और जुमा का पहले भी एक बच्चा है. दिसंबर में उनकी शादी की तारीख तय की गई है. इस शादी के बाद दक्षिण अफ्रीका में प्रथम महिलाओं की संख्या चार हो जाएगी.

जैकब जुमा हाल ही में 21वीं बार पिता बने जब उनकी दूसरी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया. हालांकि इस बच्चे के जन्म के बाद यह विवाद भी हुआ कि इस बच्चे के पिता जैकब नहीं बल्कि उनका एक बॉडीगार्ड है. लेकिन राष्ट्रपति जुमा ने इन खबरों को कोरी अफवाह करार देते हुए खारिज कर दिया.

जुमा की इस साल की शुरुआत में काफी किरकिरी हुई जब वह 20वें बच्चे के पिता बने. यह बच्चा शादी के बाहर पैदा हुआ. इसकी मां जुमा के पारिवारिक मित्र की बेटी है. इसके लिए जुमा को माफी मांगनी पड़ी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें