1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2030 तक चौथाई दुनिया मुसलमान होगी

२७ जनवरी २०११

अगले बीस साल में दुनिया की मुस्लिम आबादी गैर मुस्लिम आबादी की तुलना में दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी. एक ताजा स्टडी कहती है कि अगले दो दशकों में दुनिया की 25 फीसदी से ज्यादा आबादी मुस्लिम होगी.

https://p.dw.com/p/105tn
तस्वीर: AP

प्रजनन दर, मृत्युदर और प्रवासन दर को ध्यान में रखते हुए पीयू फोरम ऑन रिलीजन एंड पब्लिक लाइफ के रिसर्चरों ने अनुमान जताया है कि अगले दो दशकों के दौरान दुनिया के मुसमानों की आबादी सालाना 1.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. वहीं गैर मुस्लिम आबादी सालाना 0.7 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगी.

इस स्टडी को विश्व मुस्लिम आबादी का भविष्य नाम दिया गया है. इसके मुताबिक 2030 तक दुनिया की कुल आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 26.4 प्रतिशत होगी. तब तक दुनिया की कुल आबादी 8.3 अरब होने का अनुमान है. अभी दुनिया की आबादी 6.9 प्रतिशत है. इस हिसाब से बीस साल बाद विश्व आबादी मे मुसलमानों की तादाद तीन प्रतिशत बढ़ जाएगी.

Deutschland Flash-Galerie Moschee Sehitlik-Moschee in Neukölln Berlin Gebet
तस्वीर: picture alliance / dpa

2030 तक हर 10 मुसलमानों में से छह एशिया प्रशांत क्षेत्र में होंगे और इंडोनेशिया को पीछे छोड़ पाकिस्तान दुनिया का सबसे घनी मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा. परमाणु शक्ति सम्पन्न पाकिस्तान में बढ़ता कट्टरपंथ दुनिया के लिए चिंता की बात है. यह अध्ययन कहता है कि अफ्रीका में नाइजीरिया बीस सालों में मिस्र को पीछे छोड़ सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश होगा.

यूरोप में बढ़ेंगे मुसलमान

पीयू सेंटर का अनुमान है कि यूरोप की मुस्लिम आबादी में 33 फीसदी की वृद्धि देखी जा सकती है. अभी यूरोप में लगभग 4.41 करोड़ मुसलमान हैं जो 2030 तक बढ़ कर 5.82 करोड़ हो सकते हैं. यूरोपीय संघ के देशों में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत दो अंकों में जा सकता है. बीस साल में बेल्जियम की मुस्लिम आबादी मौजूदा छह प्रतिशत से बढ़ कर 10.2 प्रतिशत हो जाएगी. वहीं फ्रांस में 2030 तक 10.3 प्रतिशत मुसलमान होंगे. अनुमान के मुताबिक स्वीडन में भी मुसलमानों की आबादी 10 प्रतिशत हो सकती हैं, जो अभी पांच प्रतिशत के आसपास है.

ब्रिटेन की मुस्लिम आबादी 2030 तक 4.6 प्रतिशत के मौजूदा स्तर से बढ़ तक 8.2 प्रतिशत हो सकती है जबकि ऑस्ट्रिया में 9.3 प्रतिशत मुसलमान होंगे. लेकिन यूरोप के हिसाब से रूस में बीस सालों के दौरान सबसे ज्यादा 1.86 करोड़ मुसलमान होंगे. यानी दो दशकों में इस विशाल देश की आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 14.4 प्रतिशत होगी.

अमेरिका में मुसलमानों की संख्या बढ़ेगी. वहां अभी कुल आबादी में मुसलमानों की आबादी एक प्रतिशत से कम है जो 2030 तक 1.7 प्रतिशत हो जाएगी. अभी वहां 26 लाख मुसलमान रहते हैं जो 2030 तक 62 लाख हो जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें