3D मीट
मांस के पर्यावरण पर बुरे असर के कारण शाकाहार की ओर बढ़ने की दिशा में कई बड़े कदम उठाए गए हैं. थ्रीडी तकनीक इसमें मददगार साबित हुई. जैसे कि इस्राएल की एक कंपनी इस्राएल की एक कंपनी रीडिफाइन ने इस मीट की बिक्री भी शुरू कर दी है. रीडिफाइन ने इसे न्यू मीट यानी नया मांस बताया है. इसमें बर्गर, सॉसेज, लैम कबाब और बीफ जैसे तमाम तरह के विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें थ्री डी प्रिंट किया जा रहा है