1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2010 के 10 यादगार लम्हे

२४ दिसम्बर २०१०

बड़ी घटनाओं से जुड़ी खबरें हर अखबार हर टेलीविजन शो पर आ जाती हैं. लेकिन इन बड़ी घटनाओं के साथ कभी कभी छोटी लेकिन दिलचस्प घटनाएं चल रही होती हैं. आइए, डालते हैं ऐसी ही 10 घटनाओं पर एक नजर.

https://p.dw.com/p/Qjth
तस्वीर: picture-alliance/dpa

10. यूरोप की गर्मी

Waldbrände in Russland Flash-Galerie
तस्वीर: AP

पश्चिमी देशों में सर्दी तो बहुत सुना लेकिन इस बार गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए. पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया और ठंड में रहने वाले रूस के लोगों के लिए यह बात बर्दाश्त से बाहर होने लगी. ऊपर से गर्मी की वजह से जंगलों में आग लग गई तो लोगों को कुछ यूं बुझानी पड़ी वह आग...

9. बेटी संग ओबामा

Barack Obama Urlaub Golf von Mexiko Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दुनिया के सबसे व्यस्त नेता के पास परिवार के लिए टाइम निकालना मुश्किल होता है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इसके लिए मौके तलाश लेते हैं. अपनी बेटी साशा के साथ ऐसे ही सकून भरे क्षणों में ओबामा..

8. राख और खाक

Jahresrückblick 2010 International April Island Eyjafjällajökull
तस्वीर: AP

ज्वालामुखी की राख ने इस साल ऐसी तबाही मचाई कि पूछिए मत. कई विमानों को रद्द करना पड़ा और मुसाफिरों को तीन तीन दिन एक ही जगह पड़े रहना पड़ा. आइसलैंड के ज्वालामुखी से कैसे उठा गुबार, ऊपर से ली गई तस्वीर में देखिए.

7. तेल का खेल

NO FLASH Öl Katastrophe BP Folgen Umwelt
तस्वीर: AP

अमेरिका में मेक्सिको की खाड़ी में तेल के रिसाव ने पूरी दुनिया के नाक में दम कर दिया. पानी में इतना तेल बहा कि वहां के परिंदों के लिए जिन्दगी मुश्किल हो गई. उनके परों में पसर गए तेल को निकालने का काम बड़ा मुश्किल हो गया.

6. कतर ले उड़ा वर्ल्ड कप

WM-Gastgeber 2018 und 2022 Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पूरी दुनिया उस वक्त चौंक कर रह गई जब कतर को 2022 के वर्ल्ड कप फुटबॉल की मेजबानी मिल गई. किसी अरब देश को पहली बार वर्ल्ड कप जैसा आयोजन मिला है. लेकिन कतर के सामने अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाने और मेहमानों को ठहराने की चुनौती है.

5. रंग में भंग

Love Parade Flash-Galerie
तस्वीर: DW

जर्मनी की लव परेड पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन इस साल परेड में बेहद बुरा हादसा हुआ. भगदड़ में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और लव परेड को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया.

4. फिरकी और गुगली

Flash-Galerie Shane Warne mit Liz Hurley
तस्वीर: picture alliance / dpa

रंगीन मिजाज शेन वॉर्न इस बार लिज हर्ले को लेकर चर्चा में आ गए. पता चला कि दोनों ने काफी वक्त साथ बिताया. खबर सामने आई तो लिज हर्ले ने अपने पति से अलगाव की बात कह दी और वॉर्न की पूर्व पत्नी दोबारा घर छोड़ कर चली गई. अभी यह प्यार परवान चढ़ता कि वॉर्न से जुड़ी एक और दास्तां सामने आ गई और वॉर्न-हर्ले रोमांस बीच में ही अटक गया.

3. धक धक से शांति

Indien Ayodhya Moschee Flash-Galerie Kultureller Wiederaufbau
तस्वीर: picture alliance / dpa

अयोध्या जमीन की मिल्कियत के फैसले को लेकर पूरे भारत में डर फैला था और पूरी दुनिया नजरें लगाए बैठी थी. लेकिन अदालत के फैसले के बाद कहीं कोई पत्ता भी नहीं खड़का. अयोध्या की विवादित जमीन के दो हिस्से हिंदू पक्ष को और तीसरा मुस्लिम पक्ष को देने का फैसला किया गया.

2. वर्ल्ड कप का रसिया

Fußball WM Finale Pokal Weltmeisterschaft Flash-Galerie
तस्वीर: AP

स्पेन पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की राह पर था और यह मनचला एक बार अपनी टोपी से वर्ल्ड कप को ढक देना चाहता था. स्पेन तो जीत गया लेकिन इस शख्स की हसरत पूरी नहीं हुई. उसे पकड़ लिया गया.

1. मौत और जिंदगी

Chile Bergung Rettung der Minenarbeiter Flash-Galerie
तस्वीर: AP

मौत की खदान में 69 दिन बिताने के बाद जब पूरी दुनिया वहां से निकले खान मजदूरों पर नजर लगाए थी, तो ऐसे में बाहर निकला मजदूर दो पल अपनों के पास बिता लेना चाहता था. ऐसे ही एक लम्हे को देखिए..