1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2009 में विवादों से जूझता रहा बॉलीवुड

२४ दिसम्बर २००९

बॉलीवुड के लिए 2009 ख़ास करामाती साल नहीं रहा. बड़े बजट वाली फ़िल्में फ़्लॉप हुईं तो कई फ़िल्मों ने हिट होकर सबको हैरान किया. इस साल के खाते में कई विवाद भी रहे. ख़ासकर किंग ख़ान को एक अमेरिकी हवाई अड्डे पर रोका गया.

https://p.dw.com/p/LCgr
विवादों में बॉलिवुडतस्वीर: AP

इस साल जब भारत अपनी आज़ादी के 62वें साल में प्रवेश कर रहा था तो सभी समाचार चैनलों पर अमेरिका के नेवार्क हवाई अड्डे पर बॉलीवुड के सुपर स्टार शाह रूख़ ख़ान को हिरासत में लिए जाने की ख़बर चल रही थी. बहुत सी जानी मानी हस्तियों ने इस घटना पर नाराज़गी जताई जिनमें सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी भी शामिल थीं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जैसे को तैसा की तर्ज पर भारत में भी अमेरिकियों के साथ इसी तरह का सलूक होना चाहिए. करन जौहर, जूही चावला और अज़ीज़ मिर्ज़ा जैसे शाह रूख़ के दोस्तों ने तो इसे "अपमानजनक" और "पागलपन" बताया ही, महेश भट्ट और रज़ा मुराद जैसी हस्तियां भी किंग ख़ान के साथ खड़ी दिखीं.

Bollywood Star Shahrukh Khan
अमेरिका के एयरपोर्ट पर पूछताछतस्वीर: AP

बॉलीवुड को उस वक़्त भी बड़ा धक्का जब उभरते सितारे शाइनी आहूजा को अपनी नौकरानी से कथित बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार किया गया. अनुराग बसु, महेश भट्ट और सुधीर मिश्रा जैसे डायरेक्टरों के अलावा शाइनी के साथ काम करने वाली सोहा अली ख़ान, शिल्पा शेट्टी और चित्रांगदा सिंह जैसे अदाकाराएं भी यह ख़बर सुनकर चौंक गईं. शाइनी दो महीने से भी ज़्यादा समय तक जेल में रहे. फिर उनकी ज़मानत हो गई, लेकिन इस घटना ने उनके एक्टिंग करियर पर एक सवाल निशान लगा दिया.

Bollywood Schauspieler Shiney Ahuja
पकड़े गए शाइनीतस्वीर: UNI

एयरपोर्ट पर हुई घटना के अलावा शाह रूख़ के नाम इस साल एक और विवाद रहा. उनकी फ़िल्म "बिल्लू बारबर" को सिर्फ़ "बिल्लू" नाम के साथ रिलीज़ करना पडा क्योंकि नाइयों ने बारबर शब्द पर आपत्ति जता दी.

इसी तरह "लव आजकल" में एक सिख के किरदार में सैफ़ अली ख़ान की कटी हुई दाढ़ी और गुरुद्वारे के कुछ दृश्यों को लेकर सिख समुदाय ने विरोध जताया. विवाद बढ़ता देख फ़िल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसके बाद विवाद साफ़ हुआ.

इस साल अक्षय कुमार भी उस वक़्त विवादों में घिरे जब नेपाल सरकार ने उनकी फ़िल्म "चांदनी चौक टू चाइना" को बैन कर दिया. नेपाल के लोग इस बात से नाराज़ दिखे कि फ़िल्म में बुद्ध का जन्मस्थान भारत बताया गया है जबकि वह दक्षिणी नेपाल के लुंबिनी में पैदा हुए थे. अक्षय कुमार फिर एक बार चर्चा में आए जब उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने फ़ैशन वीक के दौरान रैंप पर अपनी जींस के बटन खोल दिए. उनके ख़िलाफ़ अश्लीलता के आरोप में एफ़आईआर भी दर्ज हुई और पति पत्नी को गिरफ़्तार भी किया गया. बाद उन्होंने माफ़ी मांग ली और उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया.

उधर 2009 में रितिक रोशन की पारिवारिक ज़िंदगी में उस वक़्त खटपट देखने को मिली जब एक्ट्रेस बारबरा मोरी के साथ रितिक के कथित रोमांस के चलते उनकी पत्नी सुज़ैन के घर छोड़ने की ख़बरें आईं. बाद में रितिक के पिता राकेश रोशन ने इस तरह की ख़बरों को ग़लत बताया. उन्होंने कहा कि घर की मरम्मत के चलते सुज़ैन अपने माता पिता के साथ रहने गईं.

Bollywood Schauspielerin Ashwarya Rai bei der Pemiere von Jodha Akbar
रितिक भी सुर्खियों मेंतस्वीर: AP

"ओए लकी लकी ओए" और "13 बी" जैसी फ़िल्मों में तो नीतू चंद्रा अपनी एक्टिंग से कुछ ज़्यादा असर छोड़ नहीं पाईं, लेकिन पुरूषों की एक मैगज़ीन के लिए मॉडल क्रिश्ता गुप्ता के साथ अपने फ़ोटो शूट के लिए उन्होंने ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और यह कहते हुए फ़ोटो शूट को बीच में ही रुकवा दिया कि इससे समलैंगिकता को बढ़ावा मिलता है. नीतू को अपनी सेक्सुएलिटी के जुड़े सवालों का भी सामना करना पड़ा.

2009 में डायरेक्टर करन जौहर को भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का ग़ुस्सा झेलना पड़ा. उनसे बस ग़लती यह हुई कि अपनी फ़िल्म "वेक अप सिड" में उन्होंने बॉम्बे शब्द का इस्तेमाल कर दिया. राज ठाकरे के कारिंदों ने तोड़फोड़ की धमकी दी तो करन जौहर को माफ़ी मांगनी पड़ी और कहा कि वह किसी को भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे.

एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने "क़ुरबान" फ़िल्म के पोस्टर में सैफ़ अली ख़ान के साथ करीना के पोशाक पहनने के तरीके पर भी ऐतराज़ जताया. उन्होंने इन पोस्टरों पर साड़ी लपेट दी और करीना को भी एक साड़ी देने का प्लान बनाया.

तो 2009 में बॉलीवुड इस तरह कई विवादों से जूझता रहा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल