1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

11 सितंबर अब राष्ट्रीय सेवा-दिवस

१२ सितम्बर २००९

11 सितंबर 2009 को अमेरिका ने ट्विन टॉवर पर हुए हमलों में मारे गए लोगों को याद किया गया. इस दिन को अब राष्ट्रीय सेवा दिवस के नाम से जाना जाएगा. इसी हमले के बाद अमेरिका की आतंकवाद के ख़िलाफ़ तेज़ हुई थी.

https://p.dw.com/p/JdGH
ओबामा की श्रद्धांजलीतस्वीर: AP

अमेरिका ने शुक्रवार 2001 के उन हमलों की याद ताज़ा की जिनमें न्यू यॉर्क, वॉशिंग्टन-क्षेत्र और पैन्सिल्वेनिया स्थित शैंक्स्विल में,लगभग 3000 लोग मारे गए थे.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वॉशिंगटन के नज़दीक आर्लिंग्टन में पैंटागन-स्मारक के आयोजन में भाग लिया और मृतकों को श्रद्धांजली दी. ओबामा ने कहा कि "बदलते मौसम उस दिन के दर्द और नुक़सान को कम नहीं कर सकते. बीतता समय, गहराता आकाश इस क्षण को धुंधला नहीं कर सकते. तो इस दिन, इस घड़ी में, हम एक बार फिर रुककर प्रार्थना करते हैं, एक देश के रूप में, एक राष्ट्र के रूप में. "

देश की रक्षा में कोई कसर नहीं

आयोजन में रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स और संयुक्त सेनाध्यक्ष माइक मुलन भी शामिल थे. ओबामा ने कहा कि देश आतंकियों से देश की रक्षा के काम में अटल रहेगा, "आइए, हम उनके विरुद्ध संकल्प लें, जिन्होंने वह बर्बरतापूर्ण कार्रवाई अंजाम दी थी और जो आज भी हमारे ख़िलाफ़ साज़िशें रच रहे हैं. हम देश की रक्षा में कभी विचलित नहीं होंगे, अल क़ायदा और उसके अतिवादी साथियों का पीछा करने में कभी क़सर नहीं रखेंगे." ओबामा ने अपने संक्षिप्त भाषण के बाद स्मारक पर पुष्प अर्पित किये और आयोजन के बाद वह और प्रथम महिला मिशैल, रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स के साथ दिवंगतों के संबंधियों से मिले.

Freedom Tower Ground Zero
ज़ीरो ग्राउंडतस्वीर: AP

श्रद्धांजली भरे दिन की शुरुआत न्यू यॉर्क में भीगे आकाश के नीचे ग्राउंड ज़ीरो कहलाने वाले उस स्थल पर हुई, जहां अल क़ायदा के आतंकवादियों ने दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सैंटर के जुड़वां टॉवरों से जा टकराए थे और 2752 निर्दोष लोगों की मौत का कारण बने थे. दिवंगतों के सम्मान में चार बार कुछ क्षणों का मौन रखा गया. 8 बजकर 46 मिनट और 9 बजकर 3 मिनट पर, जब विमान दो टॉवरों से टकराए थे, और दो बार तब,.जब ये टॉवर धराशायी हुए थे. मौन के पहले क्षणों में व्हाइट हाउस के बाहर राष्ट्रपति ओबामा और प्रथम महिला मिशैल ओबामा भी, व्हाइट हाउस के लगभग 150 कर्मचारियों के साथ शामिल हुए.

राष्ट्रीय सेवा दिवस

न्यू यॉर्क में दिवंगतों के संबंधियों और मित्रों ने उन्हें भावभीने स्वरों में याद किया. दिवंगतों के प्रियजनों ने, उनके नाम पढ़कर सुनाए. शैंक्स्विल में भी 11 सितंबर के उन दिवंगतों को याद किया गया, जो वहां एक विमान के गिरने पर मारे गए थे. 2001 की उस त्रासदी के आठ वर्ष बाद, 11 सितंबर का दिन पीछे मुड़ कर देखने का और उदासी का दिन तो है ही, लेकिन इस वर्ष राष्ट्रपति ओबामा ने टैड कैनेडी सर्विस ऐक्ट पर हस्ताक्षर करके उसे क़ानून का रूप दे दिया है. इस तरह अमेरिकी नागरिकों के लिए 11 सितंबर का दिन सेवा का, एक-दूसरे की सहायता को समर्पित होने का दिन बन गया है.

रिपोर्टः वॉशिंगटन से गुलशन मधुर

संपादनः आभा मोंढे