1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

10 लाख यूजर्स की जानकारी हैक करने का दावा

३ जून २०११

सोनी पिक्चर्स डॉट कॉम में उपभोक्ताओं की निजी जानकारी पर सेंध लागने वाले हैकरों ने दावा किया है कि उन्होंने 10 लाख उपभोक्ताओं की निजी जानकारी, इमेल, पासवर्ड आदि चुराए. हैकरों के लुल्ज सिक्योरिटी ग्रुप का दावा.

https://p.dw.com/p/11TEV
तस्वीर: AP

लुल्ज सिक्योरिटी ग्रुप ने àLulzSec नाम से ट्विटर अकाउंट पर यह दावा किया है. "हमने हाल ही में सोनी पिक्चर्स डॉट कॉम में सेंध लगाई और दस लाख लोगों की निजी जानकारी, पासवर्ड, इमेल एड्रेस, घर के पते, जन्म तारीख चोरी कर ली है. साथ ही उनके अकाउंट में सोनी को दी जाने वाली हर जानकारी में सेंध लगा दी है."

सोनी के प्ले स्टेशन पर हाल ही में हमला हुआ था जिसमें कंपनी ने अंदेशा जताया था कि लोगों की निजी जानकारी चोरी हुई हो सकती है. सोनी ने इस दावे के बाद कहा कि वे इनकी जांच कर रहे हैं.

लुल्ज सिक्योरिटी का कहना है, "किसी कंपनी में इतना विश्वास क्यों रखना जहां छोटा सा हमला भी कामयाब हो जाता है. और बुरी बात यह है कि जो डेटा हमने चोरी किया उसमें से कुछ भी कोड्स में नहीं था. सोनी ने अपने 10 लाख उपभोक्ताओं का डेटा सिंपल टेक्स्ट के तौर पर सेव कर रखा था. इसका मतलब है कि आओ और ले लो. यह अपमानजनक और असुरक्षित है."

Flash-Galerie Wochenrückblick KW 18 2011
तस्वीर: picture alliance/dpa

हैक्टिविस्ट नाम के एक अनजान गुट ने अप्रैल में सोनी के ऑनलाइन प्ले स्टेशन पर हमले करना शुरू किया. यह प्लेस्टेशन 3 को हैक करने वालों के खिलाफ सोनी की वैधानिक कार्रवाई के खिलाफ बदला था. इस ग्रुप ने यह तो माना कि वह सर्विस डिनायल डीडीओस हमला कर रहा था लेकिन लोगों के डेटा चोरी करने से उन्होंने इनकार किया है और लुल्ज सिक्यूरिटी के साथ शामिल होने से भी.

डीडीओएस हमले में सामान्य तौर पर कई कंप्यूटर एक साथ एक वेबसाइट को विजिट करने का कमांड देते हैं, इतने सारे लोगों के एक साथ आने के कारण सर्वर अपने आप धीमा हो जाता है या फिर फेल हो जाता है.

सोनी प्लेस्टेशन नेटवर्क, क्विरोसिटी स्ट्रीमिंग सर्विस और सोनी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट सेवाओं में हाल ही में सेंध लगी है. इस कारण ग्रीस, थाईलैंड, इंडोनेशिया में वेबसाइट ठप्प हो गई.

सोनी ने कहा था कि 7 करोड़ 70 लाख उपभोक्ताओं के डेटा चोरी हुए हो सकते हैं.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी