1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूएन: 10 लाख यूक्रेनी देश छोड़कर शरणार्थी बने

३ मार्च २०२२

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से 10 लाख लोग देश छोड़कर भाग गए हैं. यूएनएचसीआर का कहना है कि यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से वाले पड़ोसी देशों में लोगों का भागकर जाना जारी है.

https://p.dw.com/p/47vc3
लाखों लोग यूक्रेन छोड़ने को मजबूर हुए
लाखों लोग यूक्रेन छोड़ने को मजबूर हुएतस्वीर: Arafatul Islam/DW

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) के प्रमुख ने बुधवार रात कहा कि एक सप्ताह पहले रूस का हमला शुरू होने के बाद से अब तक दस लाख से अधिक शरणार्थी यूक्रेन से भाग गए हैं. संयुक्‍त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायोग (यूएनएचसीआर) प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने ट्वीट किया, "केवल सात दिनों में हमने यूक्रेन से दस लाख शरणार्थियों का पड़ोसी देशों में पलायन देखा है. यूक्रेन के अंदर कई लाख लोगों की खातिर बंदूकों के शांत हो जाने का समय आ गया है, ताकि जीवन को बचाने वाली मानवीय सहायता दी जा सके."

जर्मनी में बर्लिन की मेयर राष्ट्रव्यापी समन्वय का आग्रह कर रही हैं, जिससे यूक्रेन से आने वाले शरणार्थियों की आमद को संभाला जा सके. उनका अनुमान है कि जर्मन राजधानी जल्द ही से कम से कम 20,000 लोगों को युद्धग्रस्त देश से आते देख सकती है.

जर्मनी मदद को तैयार

मेयर फ्रांत्सिस्का गिफ्फेय ने कहा कि बर्लिन निश्चित रूप से बड़ा केंद्र है और यहां आने वाले कई लोगों के लिए यह मंजिल भी है. उन्होंने कहा, "बर्लिन पर बहुत दबाव है. हम अपनी तरफ से भी जहां तक हो सके इसे संभालने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें इसमें दूसरे राज्यों से भी सहयोग की जरूरत है." बर्लिन अन्य राज्यों के संपर्क में है ताकि जर्मनी पहुंचने वाले लोगों को अलग-अलग राज्यों में शरण दी जा सके.

जर्मनी की राजधानी में बड़ी संख्या में यूक्रेन से लोग आ रहे हैं
जर्मनी की राजधानी में बड़ी संख्या में यूक्रेन से लोग आ रहे हैंतस्वीर: Hannibal Hanschke/Getty Images

दूसरी ओर जर्मन ट्रेन ऑपरेटर डॉयचे बान यूक्रेनी नागरिकों को निशुल्क पोलैंड से जर्मनी पहुंचा रही है. इस बीच जर्मनी से जल्द ही राहत सामग्री यूक्रेन और तीन पड़ोसी देशों में युद्ध शरणार्थियों के लिए रवाना होने वाली है. जर्मनी से मोल्डोवा को टैंट और कंबल मिलेंगे. पोलैंड ने टीके और दवाएं तथा स्लोवाकिया ने मास्क का अनुरोध किया है.

सैकड़ों मौतें

इस बीच संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद बढ़ती मानवीय जरूरतों के लिए एक आपातकालीन अपील शुरू की, जिसमें 1.7 अरब डॉलर यानी करीब सवा खरब रुपये की मदद की मांग की गई. इस राशि का इस्तेमाल ऐसे लोगों की मदद के लिए किया जाएगा जो यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी देशों में चले गए हैं. खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों के पास आज शाम तक का वक्त

मानवाधिकार के उच्चायुक्त (ओएचसीएचआर) निगरानी मिशन के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि उसने रूसी हमले के बाद से यूक्रेन में 752 नागरिकों की मौतें दर्ज की हैं. 525 के करीब लोग रूसी सैन्य कार्रवाई में घायल हुए हैं.

एए/वीके (डीपीए, रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें