स्मॉग बना तलाक का कारण
२ मई २०१४बीजिंग टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वांग नाम के शख्स ने 2008 में शादी की थी. शादी के दो साल बाद उन्हें एक बेटा पैदा हुआ. अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस शख्स का पूरा नाम नहीं छापा है. अखबार में खबर छपने के बाद चीन की अन्य वेबसाइटों ने भी इस खबर को उठा लिया है. बीजिंग में वायु प्रदूषण के बाद उनके बेटे को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो गईं. उस शख्स का कहना है कि लंबी दूरी ने उसकी शादी को तबाह कर दिया है.
शहर की धुंध से बचने के लिए वांग की पत्नी बेटे के साथ दक्षिणी द्वीप हैनान चली गई. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक वांग की पत्नी को ना ही हैनान पसंद है और ना ही उसे अपने पति से अलग रहना पसंद है. रिपोर्ट कहती है कि जब भी दोनों मिलते हैं, दोनों के बीच झगड़ा होता है. इन सब से परेशान होकर वांग ने बीजिंग की एक अदालत में तलाक की अर्जी दी है. वांग के हवाले से अखबार में छपे बयान के मुताबिक, "स्मॉग ने मेरे बेटे का स्वास्थ्य छीन लिया. और उसने मेरी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर दिया."
तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है. हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि वांग की पत्नी की तलाक के बारे में क्या सोच है. सालों से जारी आर्थिक विकास की कीमत चीन को पर्यावरण और प्रदूषण से समझौता कर चुकानी पड़ रही है. प्रदूषण के कारण लोगों में नाराजगी साफ नजर आती है. चीन के कई बड़े शहरों में स्मॉग का कहर देखने को मिलता रहा है. सरकार का कहना प्रदूषण से निपटना उसकी शीर्ष प्राथमिकता है लेकिन स्मॉग से निपटने सरकार की तत्परता और सफलता के नतीजे दिखाई नहीं देते. स्मॉग चीन में लाखों लोगों की जिंदगी को नुकसान पहुंचा रहा है.
एए/एमजे (रॉयटर्स)