dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
चमगादड़ अंधेरे में भी अपना शिकार खोज लेते हैं. असल में चमगादड़ सोनार साउंड पैदा करते हैं, जो आस पास की चीज़ों से टकरा कर उनके पास लौटती है और वो समझ जाते हैं कि शिकार कहां है. यही हुनर डॉलफिन के पास भी होता है. कितना अच्छा हो अगर इंसान लोग भी इस तरकीब का फायदा उठा सकें.