1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तस्वीर: PATRIK STOLLARZ/AFP/Getty Images

सेमीफाइल में रियाल, चेल्सी

९ अप्रैल २०१४

2-0 से हारने के बावजूद रियाल मैड्रिड चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा. डॉर्टमुंड ने फिर साबित किया कि रियाल को भेदा जा सकता है. बुरा हाल पेरिस साँ जर्मां का भी हुआ. आखिरी मिनट के गोल उन्हें दर्शक बना दिया.

https://p.dw.com/p/1BeAb

फर्स्ट लेग के मुकाबले में रियाल मैड्रिड को जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड पर 3-0 की जीत मिली थी. रियाल को उम्मीद थी कि इतनी बड़ी जीत से वो डॉर्टमुंड को उसी के मैदान पर आसानी से संभाल लेगा. लेकिन मदमस्त खेल के लिए मशहूर डॉर्टमुंड ने रियाल को रुला दिया. रियाल ने हल्की चोट से जूझ रहे स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को आराम दिया. वहीं डॉर्टमुंड में दो पीले कार्ड देखने के बाद एक मैच के लिए निलंबित हुए स्टार स्ट्राइक रॉबर्ट लेवांडोव्स्की की वापसी हुई. इन फैसलों का अंतर साफ दिखाई पड़ा.

रियाल मैड्रिड को शुरुआती पलों में बढ़त का मौका मिला लेकिन फ्रांसीसी स्टार डी मारिया पेनाल्टी को गोल में न बदल पाए. डॉर्टमुंड के गोलकीपर रोमान वाइडेनफेलर ने उनका शॉट लपक लिया. इसके बाद तो डॉर्टमुंड ने सारे सिलेंडर खोलकर रियाल पर जबरदस्त जवाबी हमला कर दिया. जर्मन क्लब ने फर्स्ट लेग में भी रियाल पर जबरदस्त जवाबी हमले किये थे, हालांकि तब टीम गोल नहीं कर पाई. लेकिन मंगलवार को अपने मैदान पर डॉर्टमुंड नहीं चूका. पहले ही हाफ में मार्को रॉयस ने रॉकेट जैसी तेजी से दो खूबसूरत गोल दागे. इसके बाद तो मैड्रिड की पूरी टीम बचाव की मुद्रा में आ गई.

Fußball Champions League Viertelfinale Borussia Dortmund Real Madrid
चूक गए डी मारियातस्वीर: picture-alliance/dpa

मैड्रिड के खेल में रोनाल्डो की साफ कमी दिखी. करीम बेंजेमा और गेराथ बेल में तालमेल का अभाव था. डॉर्टमुंड ने तीसरा गोल कर मुकाबले को दिलचस्प बनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन रियाल के अति डिफेंसिव खेल ने इस किरकिरी को टाल दिया. चोट से उबर कर लौटे रियाल के कप्तान इकियर कासियास ने दूसरे हाफ में कुछ लाजवाब शॉट बचाए, वर्ना तो डॉर्टमुंड तीसरा गोल भी ठोक सकता था. पिछले साल रियाल के ही खिलाफ चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में डॉर्टमुंड ने अतिरिक्त समय में दो गोल करके पासा पलट दिया था.

लेकिन इस बार गोल अंतर के हिसाब से चैंपियंस लीग की उपविजेता डॉर्टमुंड 3-2 से पिछड़ गई और मुकाबले से बाहर हो गई. लेकिन कोच युर्गेन क्लॉप और डॉर्टमुंड के फैंस अपनी टीम के प्रदर्शन से गदगद नजर आए. करो या मरो के इतने बड़े मुकाबले में क्लॉप ने 21 साल के ओलिवर दुर्म और 22 साल के मिलोस योचिक जैसे नए खिलाड़ियों को शुरुआत से मैदान में उतार दिया. युवाओं पर भरोसे के लिए मशहूर कोच क्लॉप ने कहा, "जिस तरह टीम खेली, उससे मैं इसने ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकता हूं."

वहीं रियाल मैड्रिड के कप्तान कासियास डॉर्टमुंड से मिली हार को खतरे की घंटी बताया, "हमने गलतियां कीं और उनकी कीमत चुकाई, सेमीफाइनल में हम ऐसी गलतियां नहीं कर सकते."

FC Chelsea vs. Paris Saint-Germain Champions League 08.04.2014 Schürrle
चेल्सी की चमक से पेरिस बाहरतस्वीर: Reuters

चैंपियंस लीग के दूसरे क्वार्टर फाइनल में फ्रांसीसी क्लब पेरिस साँ जर्मां को भी दर्दभरी रात देखनी पड़ी. पहले लेग में 2-1 से आगे चल रही टीम ने मंगलवार को ब्रिटिश क्लब चेल्सी के खिलाफ अपने स्टार स्ट्राइकर ज्लाटान इब्राहीमोविच को आराम दिया. ये आराम टीम के लिए हराम बन गया. लंदन में खेले गए मैच में चेल्सी ने पेरिस को 2-0 से हरा दिया और 3-2 के अंतर से सेमीफाइनल में जगह बना ली.

चेल्सी ने दूसरा गोल 90वें मिनट में किया. चेल्सी ने 2012 में ही ऐसा ही करिश्मा किया था. तब इतालवी क्लब नेपोली से फर्स्ट लेग में हारने के बावजूद टीम ने अगले मैच में 4-1 से जीत दर्ज की और अंतिम 16 में जगह बनाई. उसी साल चेल्सी ने बायर्न म्यूनिख को हराकर चैंपियंस लीग भी जीती.

ओएसजे/एजेए (एपी, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

भारतीय कश्मीर

भारतीय कश्मीर को पहली बार मिला विदेशी निवेश

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें

होम पेज पर जाएं