dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
आपने क्रीम या फिर साबुन के विज्ञापनों में देखा होगा कि असर दिखाने के लिए आधे चेहरे पर प्रोडक्ट लगाया और आधे पर नहीं. ठीक इसी तरीके का इस्तेमाल करते हुए रिसर्चरों ने लोगों को सिर्फ एक टांग से कसरत कराई ताकि कसरत के असर को देखा जा सके.