dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
हिंद महासागर के पानी में एक दिलचस्प तमाशा कई बार होता है. सागर की गहराई में मीलों लंबी कतार बना कर सार्डिन मछलियां सफर पर निकलती हैं और उन्हें अपना आहार बनाने के लिए सागर से लेकर आसमान तक के शिकारियों में होड़ मच जाती है.