पेले
पेले और माराडोना में में बड़ा खिलाड़ी कौन है, यह सवाल विवाद पैदा करता है. अर्जेंटीना और ब्राजील के लिए तो यह सवाल जज्बाती जंग सा है. लेकिन आंकड़े ब्राजीलियाई स्टार पेले का पलड़ा भारी करते हैं. पेले ने 1,000 से ज्यादा गोल किये और दो बार अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया.