02. सूटी शियरवॉटर (65,000 किलोमीटर)
बत्तख जैसा दिखने वाला यह परिंदा मूल रूप से न्यूजीलैंड के आस पास रहता है. लेकिन सर्दियों में ठंड से बचने और खाने की तलाश में यह प्रशांत महासागर के गुनगुने इलाकों का रुख करता है. शियरवॉटर हर दिन 900 से 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. यात्रा पूरी करने में इन्हें 200 दिन लगते हैं.