1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 92 में खास

१९ जून २०१४

ऑस्ट्रिया में स्थित एरिया 47 दुनिया का सबसे बड़ा फनपार्क है. यहां एक से एक रोंगटे खड़े कर देने वाले खेल खेले जाते हैं. एक कहावत है कि एरिया 47 का असली मजा लेना है तो आपको 47 बार यहां आना होगा.

https://p.dw.com/p/1CJHS
तस्वीर: Fotolia/germanskydive110

ऑस्ट्रिया का एरिया 47 एक ऐसा पार्क है जहां सभी रोमांचक खेल मौजूद हैं. पहाड़ों पर होने वाले सारे स्पोर्ट्स आपको यहां मिल जाएंगे. गर्मियों में देश विदेश से करीब ढाई लाख लोग यहां रोमांच और खतरों से भरे खेलों का आनंद लेने आते हैं.

युवाओं के बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हाई रोप कोर्स है. हाई रोप कोर्स की ऊंचाई 27 मीटर है और यह यूरोप का सबसे ऊंचा क्लाइंबिंग कोर्स है. एरिया 47 के अनेक खेलों का मजा लेने और उसे देखने में कई घंटे लग जाते हैं. खाली समय में लोग घर पर टीवी के सामने बैठकर समय बर्बाद करने के बजाय कुछ ज्यादा बेहतर और लाभदायक करना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं तो एरिया 47 में खतरनाक खेल आपका इंतजार कर रहे हैं. मंथन में आपको एरिया 47 के बारे में विस्तार से बताएंगे.

मेट्रो स्टेशन बने फोटोग्राफर की पसंद

मेट्रो से सफर करने के दौरान आपको कई चीजें आकर्षित करती होंगी, जैसे उसमें लगी पेंटिंग्स या फिर कुछ और. इसी तरह से स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के मेट्रो स्टेशन यात्रियों के अलावा कलाकारों को भी अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. स्टॉकहोम के मेट्रो स्टेशन गुफा की तरह हैं और इसी कारण से यह फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के बीच खासा ध्यान खींचते हैं. रूसी फोटोग्राफर अलेक्सांडर द्रागुनोव ने स्टॉकहोम के अंडरग्राउंड ट्रेन स्टेशनों की शानदार तस्वीरें ली हैं.

ज्वालामुखी से बिजली

एल सल्वाडोर में रहने वाले लोग जलवायु परिवर्तन के असर महसूस कर रहे हैं और इस परेशानी का हल ढूंढने के लिए जियोथर्मल संयंत्रों की मदद ली जा रही है. पानी के गरम कुंड अल सल्वाडोर में बहुत हैं. यहां इतनी क्षमता है कि पूरे देश को कार्बनडॉयोक्साइड मुक्त बिजली मिल सकती है. देश में 22 ज्वालामुखी सक्रिय हैं लेकिन इस ऊर्जा का इस्तेमाल लोग कम ही करते हैं. एल सल्वाडोर का सबसे बड़ा जियोथर्मल कारखाना एक छोटे शहर में बनाया गया है. नए निवेश की मदद से जमीन से और ज्यादा भाप निकाला जा सकता है. भाप टरबाइनों को चलाती है और वो भी बिना जहरीली कार्बन डॉयोक्साइड के. जर्मन अंतरराष्ट्रीय सहयोग संस्थान जीआईजेड धरती से मिलने वाली इस ऊर्जा को और प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करना चाहता है. जियोथर्मल ऊर्जा के बारे में मंथन में विस्तार से जानिए.

3D Drucker Druckstore botspot Berlin
3डी प्रिंटरतस्वीर: botspot

थ्रीडी प्रिंटर का बाजार

आने वाले समय में ऐसा संभव होगा कि आप घर बैठे हजारों चीजें थ्रीडी प्रिंटर के जरिए बना पाएंगे. लेकिन अभी यह दूर की कौड़ी है. जर्मनी के बवेरिया में रेपरैप नाम की कंपनी को पूरा भरोसा है कि भविष्य में 3डी प्रिंटर बच्चों का खेल होगी. थिंजिवर्स नाम की वेबसाइट पर अभी से कई हजार चीजें प्रिंट करने के लिए मुफ्त में डाउनलोड की जा सकती हैं. इंटरनेट में थ्रीडी डिजाइन प्रोग्राम भी मिलते हैं. थोड़ी प्रैक्टिस के बाद प्लास्टिक से हर तरह की चीजें आप खुद बना सकते हैं. भविष्य में रेपरैप 3डी प्रिंटर की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार है. 3डी प्रिंटर तकनीक और उसके बढ़ते बाजार के बारे में आपको मंथन में जानने को मिलेगा.

एए/एमजी