1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सईद और लखवी के ख़िलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

२७ अगस्त २००९

इंटरपोल ने पाकिस्तानी चरमपंथी संगठन लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफ़िज़ मोहम्मद सईद और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड ज़की उर रहमान लख़वी के ख़िलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. ये नोटिस मंगलवार रात जारी किया गया.

https://p.dw.com/p/JIMk
तस्वीर: AP

हाफ़िज़ मोहम्मद सईद और ज़की उर रहमान लख़वी के ख़िलाफ मुंबई की अदालत के ग़ैरज़मानती वारंट जारी करने के बाद इंटरपोल ने ये रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. ये नोटिस भारत की अपील के बाद जारी किया गया है.

इन दोनों के ख़िलाफ भारत इंटरपोल को सबूत पहले ही भेज चुका है. जिसके बाद सीबीआई ने भी अदालत के ग़ैरज़मानती वारंट का हवाला देते हुए इंटरपोल से मदद मांगी. अब सीबीआई के प्रवक्ता हर्ष बहल का कहना है कि, ''इंटरपोल ने हाफ़िज़ मोहम्मद सईद के ख़िलाफ़ ये नोटिस मुंबई हमलों को लेकर जारी किया है.''

Zaki ur Rehman Lakhwi
ज़की उर रेहमान लखवी की भी इंटरपोल को तलाश हैतस्वीर: AP

रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद सीबीआई के प्रवक्ता हर्ष बहल का कहना है कि, “इसका मतलब है कि सईद चाहे पाकिस्तान में हो यहां कहीं भी. उस देश के प्रशासन को कानूनी तौर पर उसे ग़िरफ़्तार करना होगा और मुंबई हमलों की जांच के लिए भारत को सौंपना होगा.''

भारत का आरोप है कि जमात उद दावा के वर्तमान प्रमुख हाफ़िज मोहम्मद सईद ने ही पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में मुंबई हमलों के आरोपियों को ट्रेनिंग दी. लेकिन पाकिस्तान सईद पर लगे आरोपों से इनकार करता है. यही वजह है कि फिलहाल पाकिस्तान में ज़की उर रहमान लखवी के ख़िलाफ़ तो मुक़दमा चल रहा है लेकिन हाफ़िज मोहम्मद सईद को अदालत पहले ही रिहा कर चुकी है. पाकिस्तान का बार बार कहना है कि सईद के ख़िलाफ़ भारत जो सबूत दे रहा है वो नाकाफी हैं. लेकिन अब सईद के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन