dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
शार्ली एब्दो 1992 से पेरिस से प्रकाशित हो रही व्यंग्य पत्रिका है. यह पत्रिका उन कुछेक पत्रिकाओं में शामिल थी जिसने 2006 में डेनमार्क की पत्रिका जिलांड्स पोस्टेन में छपे पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों को प्रकाशित किया था.
इसकी वजह से इस पत्रिका को कई बार इस्लामी कट्टरपंथियों की धमकियों और हमलों का सामना करना पड़ा. नवंबर 2011 में पत्रिका के दफ्तर में आग लगा दी गई. जनवरी 2015 में एक हमवालर ने शार्ली एब्दो के दफ्तर पर हमला कर 12 लोगों को मार डाला. अन्य हमलों में 5 और लोगों की मौत हो गई जबकि दो दिनों तक हुई पुलिस कार्रवाई में तीन हमलावर मारे गए.