1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शानदार साइना ने जीता इंडोनेशियन ओपन

२७ जून २०१०

भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने इंडोनेशियन ओपन टूर्नामेंट जीता. फाइनल में साइना ने जापानी की सयाका सातो को हराया. शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए साइना ने तीसरा बड़ा खिताब जीता है.

https://p.dw.com/p/O4I1
तस्वीर: UNI

कड़े मुकाबले में विश्व की नंबर तीन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सयाका सातो को हराकर खिताब अपने नाम किया. साइना ने पहला गेम 20-19 से जीता. दूसरे में सातो ने जबरदस्त वापसी की और साइना को 13-21 से हरा दिया. लेकिन तीसरे और निर्णायक दौर में साइना ने शानदार खेल दिखाया.

45 मिनट तक चले मैच के दौरान भारतीय बैडमिंटन स्टार ने सबसे बढ़िया खेल आखिरी गेम में दिखाया. अंत में गेम को एक तरफा साबित करते हुए उन्होंने 21-11 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. जीत के बाद साइना ने जोरदार अंदाज में हुंकार भरते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. खिताबी सम्मान के साथ उन्हें 18,750 डॉलर की पुरस्कार राशि भी मिली है. इस जीत से साइना की रैंकिंग में और सुधार होने वाला है.

साइना ने इससे पहले भी इंडोनेशियन ओपन टूर्नामेंट जीता था. इस बार फिर वह खिताब बचाने में सफल रहीं. 20 साल की साइना ने हाल ही में सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज खिताब भी जीता था. यह लगातार तीसरा मौका है जब उन्होंने एक के बाद एक तीन खिताब जीते हैं. सिंगापुर से पहले साइना इंडियन ओपन ग्रां प्री भी जीत चुकी हैं..

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य