dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
उन्होंने आईएस आतंकवादियों की अकथनीय यातना बर्दाश्त की. उनके मर्दों की हत्या की गई, बच्चों के साथ बलात्कार किया गया और बचपन में ही शादी करने के लिए मजबूर किया गया. इराक के यजीदियों को छह साल बाद भी न्याय नहीं मिला है.
लैला तालू को 2014 में अगवा करने के बाद आईएस के आतंकवादियों ने सेक्स गुलाम बना दिया था. कई बरसों बाद वे उसी जगह पर लौटी हैं जहां उन्हें गुलाम बनाकर रखा गया था.
दो साल आईएस की कैद में रही कोशर का बार बार बलात्कार हुआ और बार बार उन्हें बेचा गया. सुनिए उनकी आपबीती उन्हीं से.
इराक में रहने वाले शरणार्थियों के दिन मुश्किल होते जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था यूएनएचसीआर के मुताबिक इराक में विस्थापित लोगों की संख्या करीब 10 लाख है और इनमें से अधिकतर यजीदी हैं.
इस बीच तुर्की सहित जर्मनी में भी कुर्द मूल के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांग रहे हैं. जर्मन शहर हैम्बर्ग में कुर्द और यजीदी प्रदर्शनकारियों और आईएस के समर्थकों के बीच भारी झड़प हुई.
कई धर्मों के मिले जुले रिवाज वाला धर्म यजीदी है. इसमें इस्लाम, ईसाइयत और कुछ दूसरे धर्मों के मिले जुले पुट हैं. इराक में रहने वाले इन लोगों पर आइसिस ने हमला बोला है. हालांकि उन्हें कुर्दों का समर्थन है.