सिंगापुर
गंदगी फैलाना सिंगापुर में गुनाह है. अगर आप गंदगी फैलाते पकड़े जाते हैं तो आपको सजा भी हो सकती है. इसलिए सड़क पर कचरा या च्यूइंग गम ना फेंके, ट्रेन स्टेशन या किसी भी सार्वजनिक परिवहन में खाना, पीना या धूम्रपान ना करें. अगर आपको ग्रैफिटी बनाने का शौक है तो एक बार सोच लें. सिंगापुर में ग्रैफिटी बनाने वाले को पिटाई की सजा होती है.