इस वीडियो को बीच में छोड़ देना संभव नहीं है. रहमदिली ने सड़क के कुत्ते को दी दूसरी जिंदगी. जिस हालत से वह वापस आया है, यकीन करना आसान नहीं.
सड़क पर आपने भी अक्सर बीमारियों से जूझ रहे कुत्तों को देखा होगा. ऐसा ही एक कुत्ता जब एनिमल एड अनलिमिटेड संस्था को मिला तो वह इस हालत में भी नहीं था कि उसे छुआ जाए. लेकिन दो महीने के अंदर उसकी काया पलट गई.
वीडियो को अपलोड होने के एक हफ्ते के अंदर चार लाख से ज्यादा बार देखा गया. सड़क से केयर सेंटर पर लाए जाने के समय कुत्ते की खाल बुरी हालत में थी.
वह इस हालत में भी नहीं था कि खुद से खा पी सके. किसी के छूने पर भी वह प्रतिक्रिया नहीं देता था. लेकिन इस समय उसकी हालत ये है कि देखते ही दुलार करने का दिल करता है. देखिए वीडियो. एसएफ/एमजे (यूट्यूब)
तस्वीर जिसने बदल दी जिंदगी
यहां से हुई शुरुआत
वेंडी निकोल ने युगांडा में एक प्रोजेक्ट के दौरान यह तस्वीर खींची. बेकहम की आंखें बहुत कुछ कहती हैं. उन दो आंखों की ताकत ने निकोल को एहसास दिलाया कि दुनिया के कई हिस्सों में शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक उत्थान की दिशा में कितना कुछ होना बाकी है.
तस्वीर जिसने बदल दी जिंदगी
घर बेचा
अमेरिका में सहूलियतों से भरा जीवन जीने के बाद युगांडा जाने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन निकोल ने ऐसा किया. अपना घर बेचकर वह युगांडा में कलेहे गांव पहुंचीं. यहां उन्होंने अपनी गैर सरकारी संस्था शुरू की. वह स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पर्यावरण और सामाजिक परियोजनाओं पर काम करती हैं.
तस्वीर जिसने बदल दी जिंदगी
पहाड़ी गुरिल्ला के प्रति आकर्षण
निकोल पहाड़ी गुरिल्ला देखने के लिए बहुत उत्सुक थीं. यहां घट रहे जंगलों से यह प्रजाति बड़े खतरे में है. साथ ही नेशनल पार्क में उनके विस्थापन से भी उन्हें तकलीफ का सामना करना पड़ा. निकोल कहती हैं, "यहां लोग और गुरिल्ला दोनों ही गरीबी की बड़ी बीमारियों जैसे टीबी और स्कैबीज के खतरे में हैं."
तस्वीर जिसने बदल दी जिंदगी
संरक्षण का सपना
निकोल की रिडेंप्शन सॉन्ग फाउंडेशन संस्था पर्यावरण संरक्षण के फिर से जंगल लगाने जैसे उपायों पर काम कर रही है. साथ ही यह संस्था गैरकानूनी शिकार के खिलाफ काम कर रही है. इस तस्वीर में दिखाई दे रहे लकड़ी के लट्ठों को लोग पुल बनाने के लिए ले जा रहे हैं. जहां कहीं भी पेड़ गिरता है वहां नया पौधा रोपा जाता है.
तस्वीर जिसने बदल दी जिंदगी
बहुत कुछ करना है
संरक्षण के अलावा उनकी संस्था स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई डलियों को उचित दाम पर बेचती है ताकि विकास के लिए पैसे जुटाए जा सकें. संस्था बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करती है और इस बात का ख्याल रखती है कि उनके भोजन में पर्याप्त प्रोटीन हो. निकोल को स्थानीय बच्चों के साथ समय बिताना बेहद पसंद है. (टैमसिन वॉकर के साथ निकोल के इंटर्व्यू पर आधारित)