लुंगी में अच्छे लगे केविन
दीपिका पादुकोण को हाल में टांपा बे फ्लोरिडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी "आइफा" पुरस्कार समारोह में इंटरटेनर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया है. इस पुरस्कार समारोह में केविन ने दीपिका को न सिर्फ आइफा की ट्रॉफी दी, बल्कि लुंगी बांधकर चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस पर दीपिका के साथ नृत्य भी किया.
दीपिका ने कहा कि केविन लुंगी में काफी आकर्षक लग रहे थे, "मैंने लुंगी में इतना आर्कषक व्यक्ति नहीं देखा है." इस पुरस्कार समारोह में दीपिका को चेन्नई एक्सप्रेस के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया.
मुंबई लौटने के बाद दीपिका पादुकोण ने कहा कि उन्हें नाकामियों से सबक सीख कर फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल हुई है.
दीपिका ने पिछले वर्ष रेस 2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और गोलियों की रासलीला रामलीला जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों में काम किया है. उन्हें आज के दौर की नंबर वन अभिनेत्री माना जाता है.
दीपिका ने कहा, "मैं अब इस बात को समझती हूं कि मुझे कौन सी फिल्म किस अभिनेता के साथ करनी है. मुझे इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी कि मैं इन फिल्मों के लिए इतने ढेर सारे पुरस्कार जीतूंगी. मैं अपनी नाकामियों से कभी डरती नहीं हूं बल्कि उनसे सबक लेती हूं." दीपिका की आने वाली फिल्मों में कोचादैया, हैप्पी न्यू ईयर और फाइंडिंग फैनी फर्नांडिस प्रमुख हैं.
एमजे/एजेए (वार्ता)