1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लड़कियों के लिए फील्डिंग कर रहे थे हमारे खिलाड़ी: अफरीदी

२१ मई २०१०

पाकिस्तान के टी-20 कप्तान शाहिद अफ़रीदी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके कुछ खिलाड़ी खेल पर ध्यान देने के बजाए लड़कियों के चक्कर में पड़े थे. अफरीदी के मुताबिक खिलाड़ी लड़कियों से बातचीत करने में व्यस्त थे.

https://p.dw.com/p/NTOD
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया दौरे में ख़राब प्रदर्शन करने के बाद पीसीबी ने सीनियर खिलाड़ियों, कोच और टीम मैनेजर से सफाई मांगी. खिलाड़ियों के बयान कैमरे पर लिए गए और अब वीडियो फुटेज लीक हो गई है. इसी फुटेज में पता चला है कि आख़िरी मैचों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर किस कदर आवारगी में मूड में थे.

टी-20 टीम के कप्तान और सीनियर खिलाड़ी अफरीदी के मुताबिक, ''खिलाड़ी लड़कियों को देखने और उन्हें ऑटोग्राफ देने में मशगूल थे. मैंने कई खिलाड़ियों को ऐसा करते हुए देखा.'' अफरीदी का दावा है कि इन्हीं हरकतों की वजह से कुछ मैचों में टीम अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हार गई.

वीडियो में अफरीदी ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है लेकिन इशारा बल्लेबाज़ों की तरफ़ है. कभी ख़ुद मैदान पर रंगीन मिज़ाजी के मशहूर रहने वाले अफरीदी का कहना है, ''कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अगर ठीक ठाक रन बना लेते हैं तो फील्डिंग करने से डीप (बाउंड्री के पास) में चले जाते हैं. उन्हें लगता है कि अब उनका काम खत्म हो गया है.''

Pakistanische Spieler im Freudentaumel
तस्वीर: AP

क्रिकेटरों की रंगीन मिज़ाजी अक्सर छुपते छुपाते अफवाहों की शक्ल में सामने आती रही है लेकिन यह पहला मौका है जब ऑन रिकॉर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खेल-प्रेम भावना का पता चला है. टीम पर ऑस्ट्रेलिया दौरे में मैच फिक्सिंग के आरोप भी लग रहे हैं, जो ज़्यादा गंभीर हैं.

इस बीच पाकिस्तान की संसदीय समिति ने वीडियो लीक होने पर पीसीबी को कड़ी फटकार लगाई है. समिति के अध्यक्ष इक़बाल मुहम्मद खान ने पीसीबी पर क्रिकेट को तबाह करने का आरोप लगाया है. वीडियो लीक होने के मामले की जांच शुरू हो गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार