लंदन में 5 करोड़ 40 लाख डॉलर की रेस
ये प्रस्ताव दिया है फॉर्मूला वन के बॉस बेर्नी एक्लेस्टोन ने. एक्लेस्टोन ने इसके लिए सरकार को 5 करोड़ 45 लाख डॉलर चुकाने की पेशकश भी की है. रिपोर्टों के मुताबिक 5.1 किलोमीटर लंबी ये रेस लंदन की मशहूर जगहों से गुजरेगी.
मशहूर बकिंघम पैलेस और ट्रैफेल्गर चौराहे के सामने होकर इसका रास्ता बनाया गया है. रास्ते के बारे में पूरा विवरण अभी जारी नहीं किया गया है. आयोजकों को उम्मीद है कि इसे देखने के लिए करीब एक लाख 20 हजार लोग जुटेंगे.एक्लेस्टोन का कहना है, ''ये लंदन के लिए, ब्रिटेन के लिए अच्छा है. यहां तक कि ये ओलंपिक से बेहतर है.'' जो रास्ता तैयार किया गया है उसमें लंदन के मशहूर जगहों को शामिल किया गया है. कहा जा रहा है कि ये मोनाको ग्रां प्री से भी बेहतर रेस होगी और इसमें उससे भी ज्यादा पैसा इकट्ठा किया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि रेस से 15 करोड़ डॉलर जुटाए जा सकते हैं.
वीडी/ओएसजे (एएफपी)