dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
अरब वसंत के बाद बहुमत से निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को हटाकर सत्ता में आए पूर्व जनरल अल सिसी नया चुनाव करा कर राष्ट्रपति तो बन गए हैं लेकिन देश की जनता और लोकतांत्रिक विश्व समुदाय को अपने पीछे नहीं कर पाए हैं.