1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तस्वीर: Fotolia/Tomasz Trojanowski

मां से झगड़ोगे तो मोटे हो जाओगे

२८ दिसम्बर २०११

एक नई रिपोर्ट के अनुसार मां के साथ तनाव बच्चों में मोटापे का कारण हो सकता है. बहुत कम उम्र से ही मोटापे के लक्षण देखे जा सकते हैं. अमेरिका में 17 प्रतिशत बच्चे मोटापे के शिकार हैं.

https://p.dw.com/p/13agJ

मोटापे को राष्ट्रीय समस्या घोषित कर चुके अमेरिका में एक रिसर्च में पता चला है कि जिन बच्चों का मां के साथ तनाव और झगड़ा रहता है, आगे चल कर उनका वजन काफी बढ़ जाता है. इस रिसर्च के लिए करीब 1000 बच्चों पर ध्यान दिया गया. जब इन बच्चों की उम्र एक, दो या तीन साल थी तब मां के साथ खेलते हुए इनका वीडियो तैयार किया गया. फिर इस फुटेज को देख कर इनका मनोविश्लेषण किया गया. जब ये बच्चे 15 साल के हो गए तब उन्हें एक बार फिर जांच के लिए बुलाया गया.

इसमें पाया गया कि पहली जांच में जिन बच्चों के मां के साथ रिश्ते में तनाव था, उनमें से 26 प्रतिशत बच्चे 15 साल की उम्र आते आते मोटापे का शिकार हो चुके थे. इसकी तुलना में जिन बच्चों के मां के साथ अच्छे संबंध देखे गए थे, उन में से केवल 13 प्रतिशत में ही मोटापा देखा गया. यानी इनकी संख्या तनाव वाले बच्चों से आधी थी.

Familie beim Kochen in Küche
तस्वीर: Fotolia/Kzenon

इस रिसर्च पर काम करने वाली सारा एंडरसन का कहना है कि तनावपूर्ण बचपन बच्चे के दिमाग पर गहरा असर डाल सकता है, जिसके चलते बच्चों की खाने पीने की आदतें बदल सकती हैं. शिकागो के डॉक्टर डेविड गोजाल ने कहा, "वयस्कों में जो देखा जाता है वह जीवन में हुए सभी अनुभवों का ही नतीजा होता है." तनाव को लंबे समय से मोटापे से जोड़ कर देखा जाता रहा है. ऐसा माना जाता है की तनाव के कारण व्यक्ति अधिक खाना खाता है.

हालांकि इसे मोटापे का अकेला कारण नहीं माना जा सकता. परिवार की आमदनी और शिक्षा का भी इस पर असर पड़ता है. पश्चिमी देशों में अकसर देखा जाता है की कम आमदनी वाले लोग मोटापे का ज्यादा शिकार होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये लोग पोषण पर नहीं, बल्कि बाजार में मिलने वाली सस्ती चीजें खाने पर ध्यान देते हैं. शिक्षा का अभाव इस समस्या को और बढ़ाता है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ईशा भाटिया

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ताजा संघर्ष तब शुरू हुआ, जब विभिन्न समुदायों को हथियारों से मुक्त करने और शांति बहाल करने के लिए सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया.
डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें

होम पेज पर जाएं