हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
आपने पथरी के ऑपरेशन के सिलसिले में लेजर का नाम सुना होगा या फिर महिलाएं भी शरीर से स्थाई रूप से रोएं हटवाने के लिए भी लेजर ट्रीटमेंट करवाती है. लेकिन लेजर बहुत ही ताकतवर होती है और उपयोगी भी. देखिए.
बायोहैकिंग जीने का एक ऐसा तरीका है जिससे अपने शरीर को अलग अलग स्तर पर चुनौती देकर उसे और ताकतवर बनाने की कोशिश की जाती है. देखिए क्या हम सबके लिए ऐसा करना सुरक्षित है?
हर साल 4.5 ट्रिलियन सिगरेट के बट्स नादियों, झीलों और सागरों में पहुंच रहे हैं और पर्यावरण के लिए मुसीबत बन रहे हैं. साफ है कि सिगरेट सिर्फ आपके शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, बल्कि पर्यावरण भी इसकी कीमत चुका रहा है.
पारंपरिक रूप से घरों में खानपान और कई मर्जों के इलाज तक में घी के इस्तेमाल के साथ बड़े हुए भारतीय लोग भी आज घी को मोटापा और बीमारी देने वाले किसी खलनायक के रूप में देखने लगे हैं. देखिए विज्ञान की नजर से इसमें क्या है.
2018 में रूस के पूर्व जासूस सेरगेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी पर नर्व एजेंट से हमला किया गया था. नर्व एजेंट आखिर होता क्या है और कैसे शरीर पर असर करता है?
पुरुषों में स्पर्म की संख्या और उनकी क्वॉलिटी बढ़ाने को लेकर दुनिया भर में अनगिनत शोध होते रहते हैं. लेकिन क्या शरीर की मांसपेशियों की तरह स्पर्म को भी खास तरह की ट्रेनिंग से फ़ायदा पहुँचाया जा सकता है, आइए जानते हैं.
इंसान को 40 से 50 डेसीबल की आवाज सुनना पसंद है. लेकिन ध्वनि इससे ऊपर चली जाे तो उसका असर इंसान के शरीर पर होने लगता है. दिल तेजी से धड़कने लगता है, ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है. विज्ञान इसका कारण बताता है.
रिसर्चर ऐसे 21 लाख जीन्स का पता लगा चुके हैं जो हमारे वजन पर असर डालते हैं. आइए जानते हैं कि क्या मोटापे वाले जीन्स को किसी तरह बेअसर कर देने से हम कभी भी मोटे नहीं होंगे.
आप वजन घटाते हैं, वो फिर बढ़ जाता है. फिर कुछ दिन डायट करने लगते हैं, लेकिन कुछ महीनों बाद वेट पहले से भी ज्यादा बढ़ा हुआ दिखता है. ऐसा क्यों होता है?
कोलंबिया में कोरोना वायरस के मामलों को रोकने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. जमीन से 150 मीटर ऊपर उड़ता हुआ ड्रोन लोगों के शरीर के तापमान को जान लेता है. देखिए कैसे यह सब हो रहा है.
जापान की राजधानी टोक्यो के एक पब में एंट्री के लिए अब बॉडी टेम्प्रेचर मशीन और सेनेटाइजेशन बूथ को अनिवार्य कर दिया गया है. पब में जाने वाले हर मेहमान को पहले शरीर का तापमान दर्ज कराना होगा. फिर खुद पर विषाणुरोधी छिड़काव करना होगा. भविष्य में ऐसे इंतजाम दुनिया भर में दिख सकते हैं.
प्रकृति में वक्त बिताना मन और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है. कोविड 19 को रोकने के लिए चल रही तालाबंदी में करोड़ों लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. देखिए इस तालाबंदी में भी आप प्रकृति के कैसे करीब जा सकते हैं.
इंसानी मस्तिष्क के अंदर कई खरब न्यूरॉन होते हैं. यही जरूरी संदेश इधर उधर ले जाते हैं. लेकिन कई बार इस संवाद में बाधा होने लगती है और शरीर को झटके लगने लगते हैं जिन्हें हम मिर्गी का दौरा भी कहते हैं. जर्मनी में अब सर्जरी के जरिए इसका इलाज किया जा रहा है.
मंथन के इस इपिसोड में देखिए डायटिंग से शरीर पर क्या असर होता है. जानिए सूखे में फसल उगाने पर हो रही रिसर्च के बारे में. जानिए वजन घटाने के फायदों को. कैसे प्राकृतिक आपदाओं से लड़ रहे हैं बांस के घर और आंत के जैसा दिखने वाला होटल कैसा है.
वजन कम करने के लिए डायटिंग करना आम बात है. लेकिन डायटिंग के सकारात्मक के साथ-साथ कई नकारात्मक असर भी हैं. इंसानी शरीर पर क्या होता है डायटिंग का असर, जान लीजिए.
क्या वाकई शरीर पर काम करती है डायट? और बार बार वजन बढ़ने और घटने का क्या होता है हमारे दिमाग पर असर? जानने के लिए देखना ना भूलें साइंस का खास शो मंथन इस शनिवार सुबह ग्यारह बजे सिर्फ डीडी नेशनल पर.
शरीर के भीतर जाते ही अल्कोहल अंगों पर असर डालने लगता है. इससे लीवर समेत कई अंगों का सामान्य कामकाज तो प्रभावित होता ही है. मस्तिष्क भी भ्रमित होने लगता है. कुछ अंग तो हमेशा से खराब होने की राह पर बढ़ने लगते हैं.
एल्कोहल का सेवन करने पर कैसा होता है शरीर के अंगों पर असर देखिए मंथन में इस शनिवार, सुबह ग्यारह बजे, सिर्फ डीडी नेशनल पर.
प्लेबॉय पत्रिका शुरू करने वाले ह्यू हेफनर की 91 साल के उम्र में मौत हो गई थी. आप उनसे नफरत करें या प्यार लेकिन उन्होंने आधुनिक प्रकाशन का स्वरूप बदल दिया और साथ ही उस नजरिये को भी जिससे हम मानव शरीर को देखते हैं.
जर्मनी के म्युनिख में रिसर्चर ऐसे गॉगल्स बनाने की कोशिश में हैं जिसे लगाते ही डॉक्टर को मरीज के शरीर के अंगों का हाल दिख जाएगा. इन्हें डाटा विजन ग्लास कहा जा रहा है और इससे बाहर से ही दिख जाएगा कि कहां कोई धमनी सिकुड़ी हुई है या फिर शरीर में कहां ट्यूमर है. इसके लिए जो तकनीक इस्तेमाल में लाई जाएगी वो ऑगमेंटेड रिएलिटी पर आधारित है और आने वाले समय में ऑपरेशन थिएटर का पूरा माहौल बदल सकती है.