हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
भारतीय वायुसेना दुनिया की सबसे बड़ी वायुसेनाओं में से एक है. वायुसेना के पास मौजूद सैनिक साजोसामान और विमानों को लेकर अकसर चर्चा होती रहती है. यहां देखिए भारतीय वायुसेना के बेड़े में कौन कौनसे विमान और हैलिकॉप्टर हैं.
वायुसेना को 48,000 करोड़ रुपये के 83 तेजस विमान मिलने जा रहे हैं. भारत में बने इस फाइटर प्लेन के बारे में आप कितना जानते हैं?
राफाल एक मिनट में 60,000 फुट की ऊंचाई तक जा सकता है. ऊंचे इलाकों में राफाल की उच्चतम रफ्तार 2130 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा है. यह विमान एक बार में 3700 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर सकता है.
आम तौर पर विमान अपनी तेजी के लिए जाने जाते हैं और लड़ाकू विमान तो रफ्तार के मामले में और भी आगे होते हैं. चालिए जानते हैं सबसे तेज रफ्तार वाले कुछ विमानों को.