हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह मंगल पर पानी मिलने के बाद अब सुदूर स्थित प्लूटो पर भी बर्फ होने के संकेत मिले हैं और साथ ही उसका आसमान पृथ्वी की तरह नीला है.
नौ साल से नासा का अंतरिक्ष यान 'न्यू होराइजन्स' सौर मंडल में घूम रहा है. अब उसने अपनी मंजिल, सूरज से सबसे दूर स्थित ग्रह प्लूटो के करीब पहुंच कर वहां से तस्वीरें भेजी हैं.