हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
10 साल पहले अरब वसंत ने ट्यूनीशिया के बाद मिस्र में होस्नी मुबारक को अपना शिकार बनाया. एक महीने के भीतर दूसरी तानाशाही सरकार के गिरने से दुनिया में हलचल मच गई, ऐसा लगा जैसे अब पूरा अरब जगत लोकतंत्र के रास्ते पर चल पड़ेगा. हालांकि इस उम्मीद को ध्वस्त होने में ज्यादा देर नहीं लगी. मिस्र से मुबारक जरूर गए लेकिन तानाशाही नहीं.
2011 में आज ही के दिन 21वीं सदी की सबसे बड़ी क्रांति का पहला निर्णायक मोड़ आया जब दशकों से ट्यूनीशिया की सत्ता पर काबिज बेन अली को देश छोड़ कर भागना पड़ा. इस घटना ने ना सिर्फ उत्तर अफ्रीका बल्कि पूरे अरब जगत के लिए बदलाव की ऐसी आंधी चलाई जिसमें बड़े बड़े तानाशाह धराशायी हो गए
मंथन के इस एपिसोड में देखिए कितनी तेजी से हो रहा है हमारे ब्रह्माण्ड का विस्तार और भंवरों को रिझाने के लिए कौन कौन से पैंतरे अपनाते हैं फूल? और जानिए होटलों की लॉबी में लगे हुए बड़े बड़े कांच के शो पीस आखिर बनाए कैसे जाते हैं?
जिन इलाकों में पानी की किल्लत होती है, वहां लोग जमीन खोद कर कुएं या तालाब बना लेते हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं ट्यूनीशिया में भी ऐसा ही होता है. वहां तो हालात ये हैं कि देश में करीब 20,000 गैरकानूनी तालाब मौजूद हैं.
अरब दुनिया के देशों बीते आठ सालों में क्या कुछ नहीं झेला. ट्यूनीशिया की क्रांति ही देश में लोकतंत्र ला पाई, वहीं बाकियों को मिला युद्ध, बर्बादी और पहले से भी ज्यादा दमन. एक नजर.
उलटफेर से भरा 21वां फुटबॉल विश्वकप दर्शकों का रोमांच बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. सोमवार हुए मुकाबलों में बेल्जियम, इंग्लैंड और स्वीडन ने जीत दर्ज की.
महोत्सव का मकसद दूरदराज के इलाकों की संस्कृति से दुनिया का परिचय कराना है.
ट्यूनिशिया के जरबा द्वीप पर तीसरा अंतरराष्ट्रीय ब्रेड फेस्टिवल हो रहा है. इसका उद्देश्य रोटी बनाने के स्थानीय तरीकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना भी है.
जब बिजली कटती है, तब उसकी अहमियत ज़्यादा समझ में आती है. इसी तरह जिन देशों में बिजली की कमी है, वो इसे ज़्यादा संजीदगी से लेते हैं. जैसे कि ट्यूनीशिया में, जहां बिजली रोज़गार का ज़रिया बन रही है.
ट्यूनीशिया के नेशनल डायलोग क्वार्टेट को बहुलवादी लोकतंत्र के निर्माण में उनके योगदान के लिए 2015 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
जेली फिश ने ना केवल ट्यूनीशिया को अपना नया बसेरा बना लिया है, बल्कि यहां इनकी संख्या तेजी से बढ़ने लगी है.