हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
कौशल पंवार दलित हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी में संस्कृत पढ़ाती हैं. दलित होने के नाते अब भी उन्हें अपनी क्लास में असहज स्थिति का सामना करना पड़ जाता है.
पंजाब की गिन्नी माही का कहना है कि वह अपने गीतों से अपने दलित समुदाय को जगाना चाहती हैं. अंबेडकर को आदर्श मानने वाली माही तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं.
पंजाब की गिन्नी माही उभरती हुई गायिका हैं. लेकिन उनके गीत खास हैं जो भारत में जातिवाद पर चोट करते हैं और दलितों के हक की आवाज उठाते हैं.