dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
ये मानक यूरोप में विदेशी भाषा सीखने का एक सामूहिक आधार हैं। न्यूनतम 6 स्तरों के आधार पर यह आपकी भाषाई दक्षता को मापते हैं।
स्तर A1 | शुरुआत
इसमें आप सरल सरल वाक्य और पद सीखते हैं और किसी चीज के बारे में बोलना सीखते हैं जैसे कि आप कहां रहते हैं और आपकी हॉबी कौन कौन सी हैं।
स्तर A2 । आसानी से मिलने वाली जानकारियों को साझा करना
जब बात हो आसान मुद्दों क तो आप अपनी बात साझा करने में सक्षम हैं और अपनी जरूरत को आप अभिव्यक्त कर सकते हैं, उदाहरण के लिये शॉपिंग।
स्तर B1 | दैनिक जीवन के लिए फिट
जर्मनी में यात्रा करने के दौरान आने वाली परिस्थितियों से आप आसानी से निपट सकते हैं। आप अपने अनुभवों के बारे में बोल सकते हैं और अपनी राय स्पष्ट कर सकते हैं।
स्तर B2 | बात को समझा पाना
आप अपनी बात आसानी से और धाराप्रवाह ढंग से रखने में सक्षम हैं - तब भी जब आपको जर्मन लोगों के साथ लंबी बातचीत में शरीक होना पड़े। आप जटिल लेखों और चर्चाओं को समझने में सक्षम हैं और गूढ़ मुद्दों पर अपनी राय दे सकते हैं।
स्तर C1 | नियमित संवाद
आपको शब्दों को तलाशने की जरूरत नहीं पड़ती है जर्मन भाषा को अपने अनुसार प्रयोग करने में आप सक्षम हैं। लम्बे और चुनौतीपूर्ण लेखों को आप बिना किसी परेशानी के समझ सकते हैं।
स्तर C2 । अपेक्षाओं पर आसानी से खरा उतरना
जो भी आपने पढ़ा या सुना, आप उसे समझ सकते हैं। आप खुद को अनायास तरीके से अभिव्यक्त कर सकते हैं और किसी बात को विस्तार से समझा सकते हैं।