1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील को हार के बाद याद आए स्कोलारी

५ जुलाई २०१०

कोच डुंगा की छुट्टी करने के साथ ही ब्राजील फुटबॉल संघ ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है. पांच नामों की लिस्ट बनाई गई है. टीम 2002 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने कहा, उनके पास टाइम नहीं है.

https://p.dw.com/p/OBKn
डुंगा की विदाईतस्वीर: AP

ब्राजील फुटबॉल संघ चाहता है कि 2014 के विश्वकप के लिए एक अनुभवी कोच की नियुक्ति की जाए. पांच लोगों की सूची में लुइज फेलिपे स्कोलारी का नाम सबसे ऊपर रखा गया है. स्कोलारी की कोचिंग में ब्राजील ने 2002 में वर्ल्ड कप जीता था. लेकिन स्कोलारी की कहना है कि वह 2012 तक व्यस्त हैं. 2014 के वर्ल्ड कप की मेजबानी ब्राजील कर रहा है.

Portugal's head coach Luiz Felipe Scolari
स्कोलारी रह चुके हैं कोचतस्वीर: AP

अन्य नामों में 1994 की वर्ल्ड चैंपियन टीम के ब्राजीली स्टार लियोनार्डो भी हैं. उनकी टीम में डुंगा भी थे. उनके अलावा मानो मेनेजेस, मुरकी रामाल्हो, और रिकॉर्डो गोमेज को कोच बनाने पर भी चर्चा चल रही है. लेकिन स्कोलारी के आगे ये नाम हल्के पड़ रहे हैं.

फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रिकार्डो टाइसिएरा एक अनुभवी कोच चाहते हैं. सूत्रों के हवाले से ब्राजील के एक अखबार ने लिखा है, ''हम जानते है कि वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के साथ टीम पर कितना दबाव आएगा. हमें उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.''

Flash-Galerie Fußball WM 2010 Südafrika Viertelfinale Niederlande vs Brasilien
तस्वीर: AP

पिछले 30 साल में यह पहला मौका है जब ब्राजील लगातार दूसरी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया है. टीम 2006 में भी बाहर हुई और इस बार दक्षिण अफ्रीका से भी मायूस लौटी. शनिवार को ही कोच डुंगा को निलंबित किया गया.

वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में हॉलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद डुंगा को स्टाफ समेत हटा दिया गया. डुंगा ने वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पद छोड़ने के एलान किया था लेकिन अर्जेंटीना की हार के बाद वह बात से पलट गए थे. पर आखिरकार उन्हें हटा दिया गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल