dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
बुंडेसवेयर यूरोप की सबसे बड़ी सेनाओं में शामिल है. जर्मन भाषा में यह शब्द थल सेना, नौ सेना और वायु सेना तीनों को समाहित करता है.
2011 में जर्मनी में अनिवार्य सैनिक सेवा समाप्त कर दी गई और सेना की संख्या में भी कटौती की गई. उसके बाद जर्मन सेना में करीब 180,000 जवान रह गए हैं. उनकी मदद के लिए 40,000 रिजर्व सैनिक हैं, जिनमें बहुत से राष्ट्रीय सेवा निभा रहे युवा हैं. जर्मन सेना के पास अर्धसैनिक दस्ते नहीं हैं. द्वितीय युद्ध के अतीत के कारण जर्मनी अपनी सेना को विदेश भेजने से कतराता रहा है, लेकिन 1990 के बाद से जर्मनी ने सेना को अफगानिस्तान सहित कई जगहों पर तैनात किया गया है.