1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बासी खाने से 150 लोग बीमार

१० जनवरी २०११

दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों ने कहा है कि लगभग 150 लोगों का सप्ताहांत में बासी खाना खाने के बाद फूड पॉयजनिंग के लिए इलाज किया गया है.

https://p.dw.com/p/zvs0
तस्वीर: DW

अवैध कॉलनी में रहने वाले लोगों के लिए वह दिन भोज जैसा दिन था जब उनके कॉलोनी के बाहर एक ट्रक ने कूकीज, कैंडी, जैम और जूस के पैकेट डाल दिए. अधिकारियों के अनुसार पोलाइल पार्क कैंप में रहने वाले लोग इन डब्बों पर टूट पड़े जिनपर 2007 की एक्सपायरी डेट थी.

पुराना खाना खाने वाले लोगों को फूड पॉयजनिंग के बाद उनका इलाज करना पड़ा. शहर के इमरजेंसी डिपार्टमेंट के विलफ्रेड सोलोमन्स जोहानेस ने कहा है कि सप्ताहांत के दौरान बीमार हुए लोग सोमवार तक स्वस्थ हो गए हैं. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं बासी खाने के डब्बे किसने छोड़े.

सोलोमन्स जोहानेस ने कहा है, हमारी सूचना के अनुसार सिंपली वैल्यू फैक्टरी फूड शॉप द्वारा बासी खाने और ड्रिंक्स को फेंकने के लिए किराए पर ली हुई एक कंपनी के ड्राइवर ने उसे झुग्गी कॉलनी के लोगों में बांटने का फैसला किया.

अब तक किसी के खिलाफ मुकदमा दायर नहीं किया गया है. अधिकारी अभी भी मामले की जांच कर रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी