1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में कट्टरपंथी उबाल

Priya Esselborn६ मई २०१३

नास्तिकों को फांसी दो, महिलाओं को पुरुषों के बीच उठने बैठने न दो. बांग्लादेश की कट्टरपंथी ताकतें उग्र विरोध प्रदर्शनों के जरिए सरकार से ऐसी मांगें कर रही हैं. सरकार अब प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपट रही है.

https://p.dw.com/p/18Srf
तस्वीर: Reuters

नाम न बताने की शर्त पर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ढाका के बाहरी इलाके कांचपुर में दो पुलिसकर्मियों, एक अर्धसैनिक बल समेत आठ लोग मारे गए हैं. ढाका के बीचों बीच कारोबार के लिए मशहूर मोतीझील इलाके में सात लोगों की मौत हुई है. मोतीझील में अब पुलिस प्रदर्शनकारियों के बंद किए रास्तों को खोल रही है. बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की जा रही है. लेकिन साथ ही अब भी जगह जगह टायर जलते हुए देखे जा सकते हैं.

इस बीच ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने मोतीझील के इलाके में रैली और प्रदर्शनों पर सोमवार रात तक लिए प्रतिबंध लगा दिया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग और 18 पार्टियों वाले विपक्ष ने भी सोमवार शाम रैली निकालने का ऐलान किया है. विपक्ष की रैली की अगुवाई पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया करेंगी.

Bangladesch Hefajat-e Islam Blasphemie Gesetz Ausschreitungen Dhaka
टीवी पत्रकार को पीटते हिफाजत ए इस्लाम के कार्यकर्तातस्वीर: Reuters

कट्टरपंथ बनाम बांग्ला अस्मिता

रविवार को ढाका के व्यावसायिक इलाके मोतीझील में रविवार को 'नास्तिकों को फांसी दो' जैसे नारे गूंज रहे थे. प्रदर्शनकारी लगातार आगे बढ़ते जा रहे थे. एक न्यूज चैनल के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसूगैस के गोले दागे और रबर की गोलियां चलाई. इसके बाद हिंसा भड़क उठी.

प्रदर्शनकारी कड़े इस्लामी कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल हिफाजत ए इस्लाम नाम का संगठन महिलाओं और पुरुषों के बीच दूरी बढ़ाने की मांग कर रहा है. विवादित ईशनिंदा कानून लागू करने की मांग रहे कट्टरपंक्षी शिक्षा में भी कड़ी इस्लामी शिक्षा की मांग कर रहा है. महिला संगठन कट्टरपंथियों की मांगों से आहत महसूस कर रहे हैं.

सरकार इन मांगों को खारिज कर रही है. सरकार के मुताबिक बांग्लादेश एक धर्मनिरपेक्ष देश है और मौजूदा कानून ऐसे अपराधों से निपटने के लिए पर्याप्त हैं.

बांग्लादेश में बीते कुछ महीनों से कट्टरपंथी ताकतें माहौल सुलगा रही हैं. कट्टरपंथ के खिलाफ लिखने वाले कई ब्लॉगरों की हत्या की जा चुकी है. कट्टरपंथ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग बांग्ला अस्मिता की बात करते हैं. उनका कहना है कि विभाजन बांग्ला संस्कृति की वजह से हुआ, ऐसे में कट्टरपंथ की राह में जाना आजादी के रास्ते से भटकना होगा. मीडिया भी बंटा हुआ दिख रहा है.

Bangladesch Hefajat-e Islam Blasphemie Gesetz Ausschreitungen Dhaka
प्रदर्शनों की मार आम लोगों परतस्वीर: Reuters

टीवी चैनल बंद

इस बीच पुलिस ने सोमवार को विपक्ष की ओर झुके एक टीवी चैनल के दफ्तर पर छापा मारा. अधिकारियों ने टीवी चैनल के प्रसारण को रोक दिया है. दिगंता टेलीविजन के चीफ रिपोर्टर एम कमरुज्जमान के मुताबिक, "सादे कपड़ों में करीब 25 पुलिसकर्मी और बीटीआरसी (बांग्लादेश टेलीकम्युनिकेशन रेगुलेटरी कमीशन) के लोग हमारे दफ्तर में आए और हमारा प्रसारण बंद कर दिया. उन्होंने हमारा मास्टर कंट्रोल रूम, प्रोडक्शन कंट्रोल रूम और हमारा इंजीनियर्स रूम सीज कर दिया. उन्होंने हमसे कहा कि अगले नोटिस तक हम प्रसारण नहीं कर सकते."

टीवी चैनल बांग्लादेश की मुख्य इस्लामी पार्टी के नेता का है. नेता पर 1971 की लड़ाई के दौरान युद्ध अपराध के आरोप हैं. इससे पहले विपक्ष समर्थक अखबार को भी बंद किया जा चुका है. उसके संपादक को राजद्रोह और धार्मिक तनाव भड़काने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है.

ओएसजे/एएम (एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें