1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन में कार में धमाका, एक की मौत

१५ मार्च २०१६

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में सुबह ऑफिस जाने के समय भीड़ भरी सड़क पर एक कार में धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति मारा गया है. पुलिस का कहना है कि जांच अधिकारियों का मानना है कि धमाका विस्फोटक पदार्थों की वजह से हुआ.

https://p.dw.com/p/1IDIt
Deutschland Auto explodiert in Berlin
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P: Zinken

पुलिस के अनुसार कार के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सुबह 8 बजे एक कार में शहर के पश्चिमी इलाके में स्थित बिस्मार्कश्ट्रासे में धमाका हुआ. कार सिटी सेंटर की तरफ जा रही थी. बिस्मार्कश्ट्रासे उस सड़क का हिस्सा है जो प्रसिद्ध ब्रांडेनबुर्गर गेट से पश्चिम की ओर जाती है और जिस सड़क के पास ही राष्ट्रपति का दफ्तर और टेक्निकल यूनिवर्सिटी है.

पुलिस के अनुसार धमाके के बाद कार एक सड़क के किनारे खड़ी एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई और उसके बाद फिर से सड़क पर लौट आई. पुलिस ने मारे गए ड्राइवर या दुर्घटना की वजह के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है. तकनीकी विशेषज्ञ और विस्फोटक सामग्रियों के विशेषज्ञ कार की जांच कर रहे हैं.

पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि जांचकर्ताओं के अनुसार विस्फोटक सामग्री की वजह से गाड़ी में धमाका हुआ. आस पास रहने वालों से दरवाजे और खिड़कियां बंद कर घर के पिछले हिस्से में जाने को कहा गया ताकि और किसी धमाके से उन्हें नुकसान न पहुंचे. बाद में पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से कहा कि कार से और कोई खतरा नहीं है.

एमजे/आईबी (रॉयटर्स)