1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले बच्चा फिर फ्रेंच ओपन

१७ अप्रैल २०१४

खिलाड़ियों के लिए खेल से ज्यादा भी अहम कुछ और हो सकता है. स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रॉजर फेडरर ने साफ किया है कि अगर उनके बच्चे के पैदा होने का समय फ्रेंच ओपन के साथ टकराता है तो वे खुशी खुशी मैच छोड़ देंगे.

https://p.dw.com/p/1Bk8u
Roger Federer Viertelfinale French Open 04.06.2013
तस्वीर: Reuters

मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतने के बाद फेडरर ने बताया कि वे अपने होने वाले तीसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत करने के लिए फ्रेंच ओपन के मैच छोड़ने से गुरेज नहीं करेंगे. अब तक फेडरर परिवार में जुड़ने वाले इस सबसे नए सदस्य के पैदा होने की तारीख को गोपनीय रखा गया है. इसलिए निश्चित रूप से यह जाना नहीं जा सकता कि विश्व का नंबर चार टेनिस खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में कब तक खेलेगा. फेडरर ने मोंटे कार्लो मास्टर्स के अपने पहले मुकाबले में रादेक स्तेपानेक को सीधे सेटों में 6-1 और 6-2 से हराया.

मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों में फेडरर के होने वाले बच्चे के बारे में कई तरह की जानकारियां आई हैं. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी उनके जुड़वां बच्चे होने वाले हैं. कुछ रिपोर्टों में इस संभावना का भी जिक्र हो रहा है कि बच्चे का जन्म रोलां गैरो पर 26 मई और 8 जून के बीच होने वाले मुकाबले के बीच ही होगा.
फेडरर और उनकी पत्नी मिर्का ने खुद बच्चे के जन्म से जुड़ी किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है. फेडरर ने इतना जरूर कहा, "अभी हमें नहीं लगता कि ऐसा होगा," लेकिन अगर दोनों चीजें एक साथ पड़ें तो इस पर फेडरर का कहना है, "मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होगा कि मैं वहां रहकर अपनी पत्नी को संभालने की कोशिश करूं." फेडरर की जुड़वा बेटियां माइला रोज और शार्लिन रीवा अब चार साल की हो चुकी हैं.

32 साल के फेडरर टेनिस की दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिनके नाम चार ऑस्ट्रेलियाई ओपन सहित कुल 17 ग्रैंड स्लैम हैं. 2013 उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और पूरे साल में वह एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत पाए. पिछले साल भी फेडरर फ्रेंच ओपन के फाइनल तक नहीं पहुंच पाए थे और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफाएल नडाल ने आठवीं बार फ्रेंच ओपन जीतकर अपना दबदबा कायम रखा. यह वही रोलां गैरों की मिट्टी है जिस पर 2009 में जीत के साथ फेडरर ने पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताबों की बराबरी की थी.

आरआर/एएम (डीपीए)