1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

25 साल पुरानी 'राख'

१७ अप्रैल २०१४

बॉलीवुड के मिस्ट परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'राख' 25 साल बाद फिर से रिलीज की जाएगी. चुनाव का मौसम खत्म होने का इंतजार.

https://p.dw.com/p/1BkAq
Aamir Khan, Katrina Kaif in Dhoom 3
तस्वीर: Rapid Eye Movies

धूम3 में डांस और स्टंट दिखाने वाले आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए तीन दशक हो गए हैं. एक जमाना था जब इतने वक्त बाद या तो अभिनेता का इंडस्ट्री में कोई अता पता ही नहीं रहता था या फिर उन्हें बड़े भाई या हीरो के पिता के किरदार मिला करते थे. लेकिन आमिर खान के साथ ऐसा नहीं है.

1989 में रिलीज हुई फिल्म 'राख' में वे तब भी मुख्य किरदार में थे और आज अगर उसका रीमेक बने तब भी निर्देशक उन्हीं को लेना पसंद करेंगे. हालांकि इस साल फिल्म को दोबारा बनाया नहीं जा रहा, उसे बस एक बार फिर रिलीज किया जा रहा है.

फिल्म के 25 साल पूरे होने पर पीवीआर ने ऐसा करने का फैसला किया है. राख के निर्माता आसिफ नूर ने बताया कि पहले वे फिल्म को अप्रैल या मई में रिलीज करने की सोच रहे थे लेकिन चुनाव के माहौल को देखते हुए रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया.

आदित्य भट्टाचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के अलावा पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर असफल रही लेकिन समीक्षकों ने इसे काफी पसंद किया था.

बॉलीवुड के जानेमाने छायाकार संतोष सिवन ने कहा, "राख मेरी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में पंकज कपूर, आमिर खान और सुप्रिया पाठक समेत अन्य कलाकारों के साथ काम कर मुझे बेहद अच्छा अनुभव हुआ था. मैं इस फिल्म के फिर से प्रर्दशन को लेकर बेहद रोमांचित हूं."

इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए पंकज कपूर को सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

आईबी/एएम (वार्ता)