1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़ेल्प्स के नाम सबसे ज्यादा स्वर्ण का रिकॉर्ड

१३ अगस्त २००८

अमेरिका के सुपर तैराक माइकल फ़ेल्प्स के नाम ओलंपिक खेलों में सबसे ज़्यादा 11 स्वर्ण पदकों का रिकॉर्ड हो गया है. उन्होंने पेइचिंग में लगातार पांचवीं बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए पांचवां स्वर्ण पदक जीता.

https://p.dw.com/p/EwCA
सोना ही सोनातस्वीर: AP
Olympia, Peking, 2008, Schwimmen, Ricky Berens, Ryan Lochte und Michael Phelps
टीम मुक़ाबलों में भी जीततस्वीर: picture-alliance/ dpa

फ़ेल्प्स के फ़तह का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पांच प्रतियोगिता. लगातार पांच सोने का तमग़ा और लगातार पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड. पेइचिंग ओलंपिक अब पूरी तरह फ़ेल्प्स की महान उपलब्धियों की ओर मुड़ गया है. सबकी निगाहें ओलंपिक खेलों के अब तक के सबसे महान खिलाड़ी पर लग गई हैं.

फ़ेल्प्स ने जब बुधवार को सोने के दो तमग़ों पर मुहर लगाई तो वह दुनिया के सबसे ज़्यादा स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले पावो नुर्मी, कार्ल लुइस, मार्क स्पिट्ज़ और लारिया लेटयनीना के नाम नौ स्वर्ण पदकों का रिकॉर्ड था.

Olympia Peking Schwimmen USA Michael Phelps
पांच सोना, पांच वर्ल्ड रिकॉर्डतस्वीर: AP

बुधवार को फ़ेल्प्स ने 200 मीटर बटरफ़्लाई तैराकी में नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अपना दसवां स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद उन्होंने 4X200 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले का स्वर्ण पदक भी जीता. टीम इवेंट के इस सोने के साथ ही पेइचिंग में उनके नाम पांच सोने के पदक हो गए हैं और पांचों ही वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मिले हैं. उनका इरादा इस ओलंपिक में आठ सोने के तमग़े जीतना है. इससे पहले एक ही ओलंपिक में सात स्वर्ण पदकों का रिकॉर्ड मार्क स्पिट्ज़ के नाम था, जिन्होंने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में सात स्वर्ण पदक जीते थे.

इससे पहले रविवार, सोमवार और मंगलवार को भी अमेरिका के माइकल फ़ेल्प्स ने लगातार तीन स्वर्ण जीत कर बेहतरीन हैट ट्रिक