dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
दुनिया भर में मछुआरे समुद्र के बढ़ते जलस्तर और भूमि कटाव की मार झेल रहे हैं. अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में कुछ तो अपना घर बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
कठोर मौसम का असर मुंबई की 40 हजार महिला मछली विक्रेताओं पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम की मार की वजह से कम मछली पकड़ी जा रही है और आय घट रही है. महिला विक्रेता अब सरकार से गुहार लगा रही हैं.
पश्चिम बंगाल में लोमड़ियों के एक झुंड ने एक गांव में घुस कर 40 लोगों को घायल कर दिया. राज्य के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में हाथियों का झुंड अक्सर इंसानी बस्तियों पर हमला कर जान-माल को भारी नुकसान पहुंचाता है.
धरती को माता कहते हैं लेकिन धरती को माता का सम्मान देना लोग भूल जाते हैं. धरती के पर्यावरण को बचाने के लिए महिलाएं लंबे समय से बहुत कुर्बानी करती रही हैं. आज भी प्रकृति संरक्षण में उनकी भागीदारी सुरक्षित करना जरूरी है.
पिछले कई सालों से भारत में जलमार्गों के जरिए यातायात और माल ढुलाई की बातें हो रही हैं लेकिन अब भी यह एक दूर का सपना ही लगता है. हालांकि अब सरकार इनलैंड वेसल्स बिल, 2021 के जरिए इस इलाके में बड़े बदलाव लाने की सोच रही है.