परीक्षा को लेकर चिंतित है कंगना
१ जुलाई २०१४कंगना राणावत ने अभी हाल ही में निर्देशक बनने की इच्छा जाहिर की थी और अपनी इसी इच्छा को पूरा करने के लिये उन्होंने स्क्रीनप्ले राइटिंग सीखने का निर्णय लिया है. कंगना ने इसके लिये न्यूयार्क के एक प्रतिष्ठित फिल्म अकादमी में दाखिला लिया है जहां उन्हें दो महीने का कोर्स पूरा करना होगा.
काम शुरू करने के बाद पढ़ाई करना आसान नहीं होता. इसका अनुभव कंगना को भी हो रहा है. जल्द ही उनकी परीक्षा होने वाली है और इसी की वजह से कंगना की रातों की नींद गायब सी हो गई है. फिल्म अकादमी में कंगना की क्लासेज पूरे दिन चलती हैं और इसकी वजह से कंगना को रात भर जाग कर परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है.
कंगना राणावत ने हाल में कहा था कि वे बेहतर सिनेमा करना चाहती हैं और भविष्य में आमिर खान और इरफान खान जैसे कलाकारों के साथ काम करना चाहती हैं. वे लेखन और निर्देशन में हाथ आजमाना चाहती हैं. कंगना राणावत फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय देना चाहती हैं. उन्होंने हाल ही में प्रदर्शित अपनी फिल्म क्वीन के लिए संवाद भी लिखे हैं.
एमजे/एजेए (वार्ता)