1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेहा धूपिया को मिली मायावती से प्रेरणा

२८ नवम्बर २०१०

बॉलीवुड अदाकारा और मॉडल नेहा धूपिया अपनी अगली फिल्म फंस गए ओबामा में एक डकैत की भूमिका निभा रही हैं. धूपिया का कहना है अपने बोलचाल के अंदाज के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मायावती से प्रेरणा ली है.

https://p.dw.com/p/QKCV
तस्वीर: AP

फिल्म के प्रचार से जुड़े एक आयोजन में नेहा धूपिया ने कहा, "उत्तर प्रदेश की ठेठ बोली को सीखने के लिए उनसे बेहतर और कौन हो सकता है." नेहा के मुताबिक शुरुआत में वह किरदार के बोलचाल के लहजे को लेकर थोड़ी असहज थीं लेकिन मायावती को परखने के बाद उनमें सुधार आया.

"दिल्ली में मैंने लंबा समय गुजारा है और मुझे हिंदी बोलने में मुश्किल नहीं होती. लेकिन उत्तर प्रदेश का लहजा अलग है. मुझे शूटिंग से पहले कई बार रिहर्सल करनी पड़ी." फंस गए ओबामा फिल्म में नेहा धूपिया मुन्नी मैडम नाम की एक डकैत की भूमिका निभा रही हैं. यह पहली बार है जब नेहा किसी डकैत के किरदार में हैं.

नेहा का मानना है कि उन्होंने अपनी ओर से मेहनत की है लेकिन वह उसमें सफल हुई हैं या नहीं, यह दर्शक ही तय करेंगे. नेहा एक गायिका भी हैं और इस फिल्म में उन्होंने अपनी इस प्रतिभा का भी इस्तेमाल किया है.

नेहा के मुताबिक फिल्म में गाना गाने का अनुभव उनके लिए अच्छा रहा. शुरुआत में नेहा ने गाने से मना कर दिया था लेकिन निर्देशक के जोर देने पर वह राजी हो गईं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी