1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेहरू स्टेडियम के पास पुल ढहा, 23 घायल

२१ सितम्बर २०१०

दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास निर्माणाधीन पुल के गिर जाने से 23 लोग घायल हुए हैं. पांच मजदूरों की हालत गंभीर. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम कॉमनवेल्थ गेम्स का प्रमुख आयोजन स्थल है और यहीं पर उदघाटन समारोह होना है.

https://p.dw.com/p/PI8B
फाइल फोटोतस्वीर: AP

घायलों को सफदरजंग अस्पताल और एम्स ले जाया गया है. राहत अधिकारियों का कहना है कि मजदूर पुल के एक हिस्से में कंक्रीट डाल रहे थे और उसी समय यह हादसा हो गया. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम कॉमनवेल्थ गेम्स का प्रमुख आयोजन स्थल है और यहीं पर 3 अक्तूबर को कॉमनवेल्थ गेम्स का उदघाटन समारोह होना है.

दिल्ली के मुख्य सचिव राकेश मेहता का कहना है कि ओवरब्रिज का एक हिस्सा ही ढहा है. जो हिस्सा ढहा है वह मुख्य सड़क पर नहीं है बल्कि पार्किंग वाले हिस्से में है. मेहता का कहना है कि पुल को अगले 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

आयोजन समिति की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि तुरत फुरत में हो रहे काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मंगलवार को ही कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष माइकल फेनल ने भारत सरकार से खेलगांव में सुविधाओं को तुरंत बेहतर करने की मांग की है. खेलगांव के कुछ हिस्सों में काम पूरा न होने और अधकचरी सुविधाओं से कई देशों के प्रतिनिधियों को झटका लगा है.

न्यूजीलैंड और कनाडा सहित कुछ अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने जब उन जगहों का दौरा किया जहां खिलाड़ियों को रहना है तो उन्हें वहां सुविधाओं की कमी के साथ साथ गंदगी के भी दर्शन हो गए. उन्हें महसूस हुआ कि काम को हड़बड़ी में पूरा किया गया है. खिलाड़ियों के लिए स्वस्थ माहौल का अभाव अन्य देशों के लिए सिरदर्द खड़ा हो गया है.

एक बयान में फेनल ने कहा है कि खिलाड़ियों का पहला जत्था गुरुवार को आना है और उससे पहले स्थिति को दुरुस्त करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. "कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज का दौरा करने के बाद हमारी कुछ चिंता बढ़ी है. हमने उन जगहों का दौरा अन्य प्रतिनिधियों के साथ किया जहां खिलाड़ियों को रूकना है. अभी कई काम होने बाकी है और इसके चलते हमने भारत के कैबिनेट सचिव को हमारी चिंताओं से अवगत करा दिया है."

फेनल के कड़े बयान से पहले न्यूजीलैंड, कनाडा, स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने खेलगांव के रिहायशी इलाके में फैली गंदगी पर गहरी चिंता जताई. फेनल का कहना है कि खेलगांव किसी भी खेल आयोजन का सबसे अहम हिस्सा होता है और खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं दी जानी चाहिए. फेनल का कहना है कि खेलगांव की स्थिति ऐसी इसलिए है क्योंकि बार बार समयसीमा बदले जाने के बावजूद काम समय से पूरा नहीं हुआ.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें