dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
नया साल आते ही लोग खुद से कई वादे करते हैं. वक्त के साथ ये वादे टूट भी जाते हैं. एक नजर सदाबहार न्यू ईयर रिजोल्यूशन्स पर.
सुबह जल्दी उठकर हर दिन की अच्छी शुरुआत करनी है.
1 जनवरी से सिगरेट बंद.
जिंदगी को अच्छे ढंग से ऑर्गनाइज करना है.
नए साल से एक्सरसाइज शुरू होगी.
अपनी पंसदीदा हॉबी को बेहतर ढंग से सीखना है.
वो वाला ट्रिप इस साल मारना ही है.
साफ सुथरे और अच्छे से प्रेस किये हुए कपड़े पहने जाएंगे.
फालतू खर्चा बंद.
एक बार अच्छे से हेल्थ चेक अप के लिए जाना है.
दारू बंद (कुछ ही घंटे बाद...बंद नहीं लेकिन कम करनी है).
गाड़ी या दोपहिया आराम से चलाना है.
घरवालों को समय समय पर फोन करना है.
घर या कमरा साफ रखा जाएगा.