1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धर्मेंद्र के 30 साल की दास्तान है यमला पगला दीवाना

८ जनवरी २०११

अपने करियर की दूसरी पारी में धर्मेंद्र जमकर प्रयोग कर रहे हैं. अपने में वह एक नाराज बॉक्सर की भूमिका में दिखे. फिर लाइफ इन ए मेट्रो में सालों बाद लौटे आशिक बने नजर आए. और अब वह कॉमेडी कर रहे हैं यमला पगला दीवाना में.

https://p.dw.com/p/zuye
तस्वीर: DW

लेकिन धर्मेंद्र के लिए यह फिल्म कुछ और भी है. धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों बॉबी और सनी देओल के साथ यमला पगला दीवाना में कॉमेडी करते नजर आएंगे. लेकिन हीमैन धर्मेंद्र के लिए यह फिल्म उनके पिछले 30 साल के करियर की दास्तान है. वह कहते हैं कि इस फिल्म में उनके पिछले सारे किरदार नजर आ जाएंगे.

Der indische Bollywoodschauspieler Sunny Deol bei einer Veranstaltung in Patna
तस्वीर: UNI

14 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म यमला पगला दीवाना से पहले तीनों बाप बेटे 2007 में अपने में साथ नजर आए थे. अब 75 साल के हो चुके धर्मेंद्र बताते हैं, "दर्शकों को पिछले 30 साल का धर्मेंद्र इस फिल्म में नजर आ जाएगा." धर्मेंद्र ने यह फिल्म बहुत सोच समझकर चुनी और बनाई है. वह कहते हैं, "हमने एक अच्छी कॉमेडी स्क्रिप्ट के लिए लंबा इंतजार किया. हमने कुछ अलग करने की कोशिश की है. अपने के बाद हम चाहते थे कि लोगों को हंसा हंसा कर दोहरा कर दें. यमला में तीन माचोमैन हैं, लेकिन यह एक मजेदार कॉमेडी है."

देओल परिवार एक्शन के लिए जाना जाता है. लेकिन समीर कार्णिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म दावा करती है कि तीनों का अलग ही रूप दर्शकों के सामने होगा. बॉबी देओल बताते हैं, "पापा को फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए हैं और यह फिल्म उन्हें हमारा एक तोहफा है."

फिल्म में तीनों ने वह सब किया है जो उनसे नहीं होता. सनी देओल ठहाके के साथ बताते हैं, "देखिए डांस करने में मुझे काफी मुश्किल होती है. उसके अलावा मैं कुछ भी कर सकता हूं."

आम तौर पर मीडिया से दूर रहने वाले देओल परिवार ने इस फिल्म के लिए जमकर प्रमोशन किया है. सनी इस बात पर मजाक करते हुए कहते हैं कि हम फिल्मों में तो खूब चीखते हैं, इसलिए अब हम अपना ढोल खुद ही पीट रहे हैं.

यमला पगला दीवाना में टीवी शो करीना करीना से चर्चित हुईं कुलराज रंधावा के अलावा नफीसा अली, अनुपम खेर, मुकुल देव और जॉनी लीवर भी नजर आएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें