देखिए यह है दुनिया का सबसे लंबा दांत
इस दांत को जर्मनी के ओफेनबाख शहर में रहने वाले एक डेंटिस्ट ने निकाला है, जिन्हें अब तक ज्ञात सबसे लंबा इंसानी दांत निकालने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया. डॉ. माक्स लुकास ने यह दांत नजदीकी शहर माइंत्स में रहने वाले एक व्यक्ति से मुंह से निकाला जो दांत में अत्यधिक दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा था.
इस दांत की लंबाई 37.2 मिलीमीटर यानी 1.46 इंच है. डॉ लुकास ने यह दांत 2018 में निकाला था. गिनीज बुक में दर्ज होने से पहले उन्होंने एक साल तक जरूरी कागजी काम पूरा किया और इसकी पूरी तरह जांच की. इस दांत की तीन चौथाई लंबाई उसका निचला हिस्सा है जो मसूड़ों में रहता है.
डॉ लुकास ने फ्रांकफुर्टर नोए त्साइटुंग अखबार को बताया कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से मिले सर्टिफिकेट को अपने ऑफिस में लगाएंगे. उनके मुताबिक, "दुनिया का हर डेंटिंस्ट इसके बारे में पढ़ेगा."
एके/एनआर (डीपीए)
__________________________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
ये भी पढ़िए: क्या वाकई दांत चमकाते हैं टूथपेस्ट